पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, नागरिक विमानों की आड़ में किया ड्रोन हमला; पंजाब में 3 लोग घायल
पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत पर ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं, लेकिन इस बार वह नागरिक विमानों की आड़ लेकर नई चाल चल रहा है. जम्मू, पठानकोट, सांबा और गुजरात तक ड्रोन देखे गए हैं, जबकि पंजाब के फिरोजपुर में ड्रोन गिरने से आग लग गई और तीन लोग घायल हो गए.

India vs Pakistan Drone attack: पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को फिर से भारत पर ड्रोन अटैक शुरू कर दिया है. जम्मू, सांबा, पठानकोट के साथ साथ कई दूसरे इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन नजर आ रहे हैं. एयर डिफेंस यूनिट पाकिस्तानी ड्रोन को तबाह करने में लगी है. ऐसे में पाकिस्तान ने नया तरीका निकाल लिया है. दरअसल पिछले कुछ समय से पाकिस्तान जिन ड्रोन को भारत में हमले के लिए भेज रहा है, उनमें से कुछ में बारूद नहीं हैं. फिलहाल भारत पाक पर किसी तरह के ड्रोन से अटैक नहीं कर रहा है. इसके पीछे पाक की एक होशियारी है.
भारत क्यों नहीं दे रहा पाक को जवाब?
टीवी9 की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने अपने सिविल एविएशन को एक्टिव रखा है यानी पाक के नागरिक विमान फिलहाल एक्टिव है. कुछ समय पहले तक पाक की सिविल एविएशन एरिया में कोई हरकत नहीं दिख रही थी लेकिन अब वहां पर कई विमान दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तान नागरिक विमान की आड़ में भारत के कई लोकेशन पर लगातार ड्रोन हमले करने की कोशिश कर रहा है जिसे भारत का डिफेंस सिस्टम नाकाम कर रहा है. टीवी 9 के मुताबिक, सेना ने कहा है कि अब तक पाकिस्तान की ओर से भारत के कुल 4 राज्यों के 26 जगहों पर हमला की कोशिश हुई थी जिसे नाकाम कर दिया गया है.
वहीं भारत की ओर से पाक पर किसी तरह की जवाबी कार्रवाई नहीं किया जा रहा क्योंकि भारत नागरिक विमानों को निशाना नहीं बनाना चाहता है. पाक के ड्रोन भारत के राजस्थान से लेकर गुजरात तक में दिखे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के लखपत में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है.
ड्रोन से 3 लोग हुए घायल
पंजाब के फिरोजपुर के गांव खाई में पाकिस्तानी ड्रोन गिरने से एक घर में आग लग गई. आग में गांव के एक परिवार के तीन लोग झुलस गए हैं. उनके इलाज के लिए फिरोजपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसको लेकर एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि 3 लोग के घायल होने की सूचना मिली है. उनके शरीर पर जलने के जख्म हैं. उनका इलाज चल रहा है.
इससे इतर पाकिस्तानी ड्रोन अमृतसर पर निशाना बनाने की पूरी कोशिश में है जिसे भारत ने नाकाम कर दिया है. भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के ड्रोन को अमृतसर में तबाह कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ कश्मीर के श्रीनगर में तेज धमाके सुने गए हैं. हालांकि किसी हानि की अभी तक कोई खबर नहीं आई है. ये सारी हरकतें पाकिस्तान अपने नागरिक विमानों के आड़ में कर रहा है.
पंजाब में ड्रोन हमला तबाह
पंजाब के 5 जगहों पर ड्रोन के हमले को नाकाम किया जा चुका है. एयर डिफेंस सिस्टम और सुरक्षाबल ने पाकिस्तान के ड्रोन को हवा में ही निस्त कर दे रहे हैं.
Latest Stories

चंडीगढ़, शिमला समेत इन 32 एयरपोर्ट्स से फ्लाइट्स नहीं भर सकेंगी उड़ान, सरकार ने 15 मई तक बढ़ाया निलंबन

पाकिस्तान को दोहरी मार: इधर भारत के कार्रवाई से दहशत, उधर BLA ने बगावत कर इन हिस्सों पर किया कब्जा

जम्मू एम्स को टारगेट कर रहा पाकिस्तान, बाड़मेर में ब्लैकआउट, सेना हाई अलर्ट पर
