कनाडा की कंपनी के साथ नया इंश्योरेंस बिजनेस शुरू करेगी महिंद्रा एंड महिंद्रा, 7200 करोड़ रुपये का होगा निवेश; जानें डिटेल
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने कनाडा की Manulife फाइनेंशियल कॉरपोरेशन के साथ भारत में 50:50 लाइफ इंश्योरेंस जॉइंट वेंचर बनाने की घोषणा की है. इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां मिलकर करीब 7200 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. पहले पांच वर्षों में हर कंपनी लगभग 1250 करोड़ रुपये लगाएगी.
Life Insurance: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने गुरुवार को कनाडा की Manulife फाइनेंशियल कॉरपोरेशन के साथ भारत में लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस शुरू करने के लिए एक नई पार्टनरशिप की घोषणा की है. यह जॉइंट वेंचर 50:50 हिस्सेदारी पर आधारित होगा. कंपनी के अनुसार, इस साझेदारी से भारतीय ग्राहकों को बेहतर इंश्योरेंस सर्विस मिलेगी और यह दोनों कंपनियों की भारतीय बाजार में मौजूदगी को और मजबूत करेगी. इसकी शुरुआत रेगुलेटरी अथॉरिटी की मंजूरी मिलने के बाद की जाएगी.
लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस में नया निवेश
महिंद्रा एंड महिंद्रा और Manulife मिलकर भारत में एक नई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी बनाएंगे. दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 50:50 होगी. महिंद्रा के अनुसार, यह साझेदारी देश में वित्तीय सुरक्षा को मजबूत करने और ग्राहकों को नई बीमा सुविधाएं देने के उद्देश्य से की गई है.
7200 करोड़ का होगा निवेश
इस जॉइंट वेंचर में कुल 7200 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जाएगा. इसमें दोनों कंपनियां बराबर कैपिटल लगाएंगी. पहले पांच वर्षों में प्रत्येक कंपनी करीब 1250 करोड़ रुपये यानी लगभग 140 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी.
पहले से पार्टनरशिप में है Manulife
महिंद्रा और Manulife की यह पार्टनरशिप नई नहीं है. दोनों कंपनियां पहले से ही महिंद्रा Manulife इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट के रूप में 2020 से मिलकर काम कर रही हैं. अब इस सहयोग को लाइफ इंश्योरेंस क्षेत्र तक बढ़ाया जा रहा है ताकि ग्राहकों को एक ही ब्रांड के तहत निवेश और बीमा दोनों सेवाएं मिल सकें.
ये भी पढ़ें- Zero GST से हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में उछाल! कवरेज डिमांड 38 फीसदी बढ़ी; लोग ले रहे ₹25 लाख तक के प्लान
कैसा होगा मैनेजमेंट और बोर्ड स्ट्रक्चर
समझौते के तहत महिंद्रा और Manulife दोनों को संयुक्त रूप से दो-दो निदेशक नियुक्त करने का अधिकार मिलेगा. इसके अलावा, महिंद्रा को कैपिटल स्ट्रक्चर में किसी भी बदलाव को रोकने और वार्षिक बिजनेस प्लान व डिस्ट्रीब्यूशन रणनीति पर फैसला लेने का अधिकार भी होगा.
सलाहकार और कानूनी सहयोग
इस डील में कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग ने महिंद्रा ग्रुप के वित्तीय सलाहकार के रूप में काम किया, जबकि एज़ेडबी एंड पार्टनर्स ने कानूनी सहायता दी. दूसरी ओर, Manulife के लिए डेबीवॉयस एंड प्लिम्पटन एलएलपी ने लीगल एडवाइज दिया है.