लिस्टिंग से पहले ही ACME Solar IPO का GMP धड़ाम, निवेशकों की बढ़ी बेचैनी, क्या हो सकता है बड़ा नुकसान

अगले हफ्ते ACME सोलर के शेयरों की बाजार में लिस्टिंग होनी है लेकिन इससे पहले ग्रे मार्केट में हुई हलचल ने निवेशकों को परेशान कर दिया है, जानिए क्या लिस्टिंग में हो सकता है बड़ा नुकसान..

ACME Solar का IPO Image Credit: Getty image

रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र की कंपनी एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड (ACME Solar Holdings IPO) के आईपीओ की लिस्टिंग अगले सप्ताह होनी है. लेकिन इससे पहले ही निवेशकों डरे हुए हैं क्योंकि इसके शेयर लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में डिस्काउंट पर ट्रेड हो रहे हैं. 289 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 1 रुपये डिस्काउंट पर है जिससे यह संकेत मिल रहा है कि शेयर की लिस्टिंग निगेटिव हो सकती है.उम्मीद है कि एसीएमई सोलर के शेयरों की लिस्टिंग 13 नवंबर को हो सकती है.यह आईपीओ 8 नवंबर से 11 नवंबर तक निवेश के लिए खुला था.

आखिरी दिन कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

आखिरी दिन तक इस आईपीओ को कुल 2.75 गुना सब्सक्राइब किया गया. NSE के आंकड़ों के अनुसार, 5,82,03,223 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कंपनी को 16,00,11,174 शेयरों की बोलियां मिलीं.

ACME सोलर होल्डिंग्स के आईपीओ का रिटेल हिस्सा 3.10 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ. जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों को 97 प्रतिशत, और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) को 3.54 गुना अभिदान मिला. ACME सोलर ने एंकर निवेशकों से 1,300 करोड़ रुपये जुटाए थे. प्राइस बैंड 275 रुपये से 289 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते SME सेगमेंट में खुलेंगे ये IPO, पैसा लगाने से पहले जान लें ये जरुरी डिटेल

आईपीओ से जुड़ी अन्य डिटेल

गुरुग्राम में स्थित एसीएमई सोलर होल्डिंग्स का 2,900 करोड़ रुपये का आईपीओ 2,395 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू और 505 करोड़ रुपये के OFS का संयोजन है. नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड एसीएमई सोलर होल्डिंग्स आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है. नए निर्गम से जुटाई गई 1,795 करोड़ रुपये की राशि का मुख्य उद्देश्य कंपनी के कर्ज का भुगतान करना है और इसका एक हिस्सा कंपनी के सामान्य कामकाज के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा.

ACME सोलर होल्डिंग लिस्टिंग से आपको मुनाफा होगा या नुकसान, इसके बारे में एक्सपर्ट की राय जाननें के लिए इस वीडियो को देखें:

Latest Stories

6000 टन प्लास्टिक रीसाइक्लिंग क्षमता, 50 लाख प्रोडक्ट बनाने की ताकत, अब शेयर बाजार टक्कर देने को तैयार हुई कंपनी

टीवी और OTT के लिए कंटेंट बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, 13 जनवरी से दांव का मौका, प्राइस बैंड तय, ₹1788 करोड़ जुटाने का प्‍लान

Indian Gas Exchange IPO दिसंबर 2026 तक दे सकता है दस्तक, 600 से 700 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान; IEX बेचेगी हिस्सेदारी

BCCL IPO: खुलने से पहले ही लुढ़का GMP, ₹16.25 से ₹11 पर पहुंचा फिर भी ब्रोकरेज का भरोसा कायम, दी ये सलाह

BCCL IPO के अलॉटमेंट का बढ़ जाएगा चांस, अगर एक जनवरी तक कर लिया है ये काम, GMP दे रहा 47% रिटर्न का संकेत

BCCL IPO से कोल इंडिया को ₹605 करोड़ का मुनाफा! पांच दिन में 7% भागा शेयर, जानें क्या है कंपनी का प्लान