अगले हफ्ते SME सेगमेंट में खुलेंगे ये IPO, पैसा लगाने से पहले जान लें ये जरुरी डिटेल
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का आईपीओ 13 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस बेंगलुरु में स्थित है, जो ट्रक ऑपरेटरों के लिए देश का अग्रणी प्लेटफार्म है. इसने अपने प्राइस बैंड का ऐलान शुक्रवार को कर दिया था. कंपनी ने प्राइस बैंड 259-273 रुपये निर्धारित किया है, और एक लॉट में 54 शेयरों को रखा गया है.
भारतीय आईपीओ बाजार में रौनक बनी हुई है, और अगले सप्ताह इसमें तेजी देखने को मिलेगी. अगले सप्ताह (11 नवंबर से 15 नवंबर के बीच) 3 नए आईपीओ खुलने वाले हैं. इन तीनों आईपीओ में जिंका लॉजिस्टिक्स का आईपीओ मेन बोर्ड सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा, जबकि 2 अन्य आईपीओ एसएमई सेगमेंट में होंगे. इन नए आईपीओ के अलावा बाजार में तीन लिस्टिंग भी देखने को मिलेगी, जिसमें स्विगी भी शामिल है. स्विगी का आईपीओ 3 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ है.
जिंका लॉजिस्टिक सॉल्यूशन्स
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का आईपीओ 13 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस बेंगलुरु में स्थित है, जो ट्रक ऑपरेटरों के लिए देश का अग्रणी प्लेटफार्म है. इसने अपने प्राइस बैंड का ऐलान शुक्रवार को कर दिया था. कंपनी ने प्राइस बैंड 259-273 रुपये निर्धारित किया है, और एक लॉट में 54 शेयरों को रखा गया है.
रिटेल निवेशकों के पास 18 नवंबर तक आईपीओ में बोली लगाने का मौका होगा, जबकि अलॉटमेंट 19 नवंबर को होगा. शेयरों की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर 21 नवंबर को होगी. कंपनी आईपीओ के माध्यम से 550 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी.
यह भी पढ़ें: NTPC Green Energy IPO पर बड़ा अपडेट, 11 नवंबर को कंपनी करेगी ये काम! जाने डिटेल
SME सेगमेंट
एसएमई सेगमेंट में भी अगले हफ्ते दो नए आईपीओ देखने को मिलेंगे, जिसमें मंगल कंप्यूसॉल्यूशन्स और ओनिक्स बायोटेक शामिल हैं. मंगल कंप्यूसॉल्यूशन्स का आईपीओ 12 नवंबर को खुलेगा और इसका सब्सक्रिप्शन 14 नवंबर को बंद होगा. मंगल कंप्यूसॉल्यूशन्स की योजना आईपीओ के जरिए 16.23 करोड़ रुपये जुटाने की है. इसका आवंटन 18 नवंबर को होने की उम्मीद है.
मंगल कंप्यूसॉल्यूशन्स की संभावित लिस्टिंग तारीख बुधवार, 20 नवंबर, 2024 तय की गई है. मंगल कंप्यूसॉल्यूशन्स आईपीओ की कीमत ₹45 प्रति शेयर है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 3,000 शेयर है. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि ₹1,35,000 है. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2 लॉट (6,000 शेयर) है, जिसकी कीमत ₹2,70,000 है.
वहीं ओनिक्स बायोटेक के आईपीओ की बात करें तो इसकी ओपनिंग 13 नवंबर को होगी. ओनिक्स बायोटेक आईपीओ के जरिए 29 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका प्राइस बैंड 58-61 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ओनिक्स बायोटेक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 नवंबर को शुरू होकर 18 नवंबर को बंद होगा.
Latest Stories
सब्सक्रिप्शन बढ़ा लेकिन GMP ढहा, आखिरी दिन QIB ने भरी इस IPO में जान; जानें क्या है लिस्टिंग गेन के चांसेज
Groww IPO: FY25 में धांसू प्रॉफिट, पर वैल्यूएशन महंगा; दांव लगाने से पहले जानें ब्राकेरेज की राय?
Groww IPO को पहले दिन निवेशकों से मिला ठंडा रिस्पॉन्स, लेकिन GMP में तेजी; एंकर इन्वेस्टर्स ने किया सपोर्ट
