6000 टन प्लास्टिक रीसाइक्लिंग क्षमता, 50 लाख प्रोडक्ट बनाने की ताकत, अब शेयर बाजार टक्कर देने को तैयार हुई कंपनी

ग्रीन बिजनेस और सस्टेनेबल सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी ने भविष्य की बड़ी तैयारी के संकेत दिए हैं. विस्तार, फंड जुटाने और नई क्षमताएं बढ़ाने को लेकर उठाए जा रहे कदम निवेशकों के लिए नए अवसर पैदा कर सकते हैं.

IPO Image Credit: FreePik

Upcoming IPO: प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और सस्टेनेबल बिजनेस पर फोकस बढ़ने के बीच Avro India Limited ने अपने भविष्य के विस्तार को लेकर बड़ा संकेत दिया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Avro Recycling को अलग से शेयर बाजार में लिस्ट करने की योजना बना रही है. यह लिस्टिंग वित्त वर्ष 2028 तक की जा सकती है, जिसके जरिए कंपनी रीसाइक्लिंग कारोबार के लिए बड़ी रकम जुटाना चाहती है.

FY28 तक आ सकता है Avro Recycling का IPO

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि Avro Recycling फिलहाल Avro India के तहत काम कर रही है, लेकिन अब इसे एक स्वतंत्र इकाई के रूप में लिस्ट करने पर विचार किया जा रहा है. इस स्टैंडअलोन लिस्टिंग से कंपनी को अपने रीसाइक्लिंग बिजनेस के लिए फंड जुटाने में आसानी होगी और निवेशकों को भी एक अलग ग्रीन बिजनेस में निवेश का मौका मिलेगा.

कंपनी की योजना पब्लिक इश्यू के जरिए एक ही चरण में करीब 200 से 300 करोड़ रुपये जुटाने की है. हालांकि, फंड जुटाने का अंतिम फैसला बाजार की स्थिति को देखकर लिया जाएगा. यह रकम पूरी तरह से रीसाइक्लिंग बिजनेस के विस्तार में इस्तेमाल की जाएगी.

नए रीसाइक्लिंग प्लांट लगाने पर फोकस

जुटाए गए फंड से देश के अलग-अलग हिस्सों में नए रीसाइक्लिंग प्लांट लगाए जाएंगे. फिलहाल Avro Recycling प्लास्टिक वेस्ट से रिसाइकल्ड प्लास्टिक पेलेट्स बनाती है, जिनका इस्तेमाल Avro India अपने प्लास्टिक फर्नीचर के निर्माण में करती है. इससे कंपनी का कच्चे माल पर खर्च भी नियंत्रित रहता है.

यह भी पढ़ें: टीवी और OTT के लिए कंटेंट बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, 13 जनवरी से दांव का मौका, प्राइस बैंड तय, ₹1788 करोड़ जुटाने का प्‍लान

मौजूदा क्षमता क्या है

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, Avro फिलहाल सालाना करीब 6,000 मीट्रिक टन प्लास्टिक कचरे को रीसाइकिल करने की क्षमता रखती है. इसी के दम पर कंपनी हर साल लगभग 50 लाख प्लास्टिक फर्नीचर उत्पाद तैयार कर सकती है. अब कंपनी इसी क्षमता को और बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.