BCCL IPO: लगातार घट रहा GMP, ₹16.25 से ₹9.25 पर पहुंचा, क्या दांव लगाना फायदेमंद, जानें कंपनी में कितना दम
Bharat Coking Coal Limited देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है, जिसकी घरेलू उत्पादन में हिस्सेदारी 58.5% है और इसके पास 7,910 मिलियन टन का भंडार मौजूद है. कंपनी Coal India Limited की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.
BCCL IPO: साल 2026 का पहला मेनबोर्ड आईपीओ Bharat Coking Coal Limited आज, 9 जनवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इसके जरिए कंपनी ₹1,071 करोड़ जुटाएगी. ये कोल इंडिया की सहायक कंपनी है. निवेशकों को इसकी एंट्री का ब्रेसब्री से इंतजार है. ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP बेहतर लिस्टिंग का इशारा कर रहा है, हालांकि शुरुआती दौर से ये काफी नीचे आ गया है. ऐसे में कंपनी में कितना दम है, क्या दांव लगाना फायदेमंद है, चेक करें डिटेल.
पूरी तरह OFS आधारित इश्यू
BCCL का यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है, जिसमें प्रमोटर Coal India Limited अपनी 46.57 करोड़ शेयरों की हिस्सेदारी बेच रही है.
प्राइस बैंड और वैल्यूएशन
बीसीसीएल आईपीओ का प्राइस बैंड ₹21 से ₹23 प्रति शेयर तय किया गया है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन करीब ₹10,700 करोड़ बैठता है. एंकर निवेशकों के लिए ये आईपीओ 8 जनवरी को खुली थी, जिसमें कंपनी ने ₹273.1 करोड़ जुटाए और 11,87,53,500 शेयर ₹23 के भाव पर अलॉट किए गए थे.
GMP क्या दे रहा संकेत
इंवेस्टरगेन के मुताबिक बीसीसीएल आईपीओ का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹9.25 दर्ज किया गया है. ये अपने प्राइस बैंड ₹23 के मुकाबले ₹32.25 पर लिस्ट हो सकता है. यानी इसमें प्रति शेयर करीब 40.22% के संभावित मुनाफे का संकेत मिल रहा है. हालांकि इसका GMP लगातार गिर रहा है. 4 जनवरी को ये 16.25 रुपये था, बाद में ये 5 जनवरी को घटकर 13.5 रुपये पर आ गया. इसके बाद 6 जनवरी को 11.5 रहा. अब ये घटकर 9.25 रुपये हो गया है.
निवेश और लिस्टिंग की तारीख
रिटेल निवेशक 9 जनवरी से 13 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग 16 जनवरी को होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: रिलायंस टूटा फिर भी मुकेश अंबानी की भरी झोली, इस छुटकू स्टॉक का कमाल, एक दिन में 8% चढ़ा
कंपनी का कामकाज
Bharat Coking Coal Limited (BCCL) की स्थापना 1972 में हुई थी और यह कोकिंग कोल, नॉन-कोकिंग कोल व वॉश्ड कोल के उत्पादन में सक्रिय है. कंपनी Coal India Limited की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई है. 30 सितंबर 2025 तक बीसीसीएल देशभर में 34 चालू खदानों का संचालन कर रही है. कंपनी का मुख्य उत्पाद कोकिंग कोल है, जिसकी आपूर्ति स्टील और बिजली उद्योगों को की जाती है. 1 अप्रैल 2024 तक बीसीसीएल के पास करीब 7,910 मिलियन टन कोकिंग कोल का भंडार है. वित्त वर्ष 2025 में भारत के कुल घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन में बीसीसीएल की हिस्सेदारी 58.50% रही.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
2026 के पहले मेनबोर्ड IPO की धमाकेदार एंट्री, सब्सक्रिप्शन से GMP तक, हर जगह दिखी तेजी; चेक करें
रिलायंस जियो IPO के जरिए बेच सकती है 2.5% हिस्सेदारी, कितनी होगी वैल्यूएशन… क्या बनेगा सबसे बड़ा इश्यू?
इस साल स्टील कंपनियों के IPO की भरमार! ₹4000 करोड़ जुटाने की तैयारी, Jindal Supreme से R.K. Steel तक कतार में
