रिलायंस टूटा फिर भी मुकेश अंबानी की भरी झोली, इस छुटकू स्टॉक का कमाल, एक दिन में 8% चढ़ा
रिलायंस का स्टॉक भले ही दो दिनों से लाल निशान में ट्रेड कर रहा, हो लेकिन मुकेश अंबानी के दांव वाली कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज की एक दिन की तेजी ने उनके नुकसान को काफी हद तक बैलेंस कर दिया. यही वजह है कि गिरते बाजार में भी मुकेश अंबानी का यह छुटकू स्टॉक बड़ा सहारा बनकर सामने आया है.
Penny Stock: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार, 8 जनवरी को लगातार चौथे सेशन में गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. इस गिरावट से दिग्गज कंपनी Reliance Industries भी अछूती नहीं रही. RIL का शेयर आज जहां 2.2% लुढ़ककर 1470.80 पर ट्रेड करता नजर आया. वहीं इससे पहले भी ये 5 फीसदी तक गिरा था. रिलायंस के नीचे लुढ़कने से जहां मुकेश अंबानी को तगड़ा झटका लगा. मगर इस गिरते बाजार में उनका एक छुटकू स्टॉक सहारा बना. जिसका नाम Alok Industries है. ये एक ही दिन में 8 फीसदी से ज्यादा उछल गया.
गिरते बाजार में भी Alok Industries के शेयर हीरे जैसा चमकता नजर आया. कंपनी का शेयर 8.5% चढ़कर ₹17.21 के स्तर तक पहुंच गया, जो दो हफ्तों का उच्च स्तर है. इस तेजी के पीछे फिलहाल कोई ठोस फंडामेंटल कारण सामने नहीं आया है. इसके बावजूद शेयर में भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिला. सुबह के कारोबार के दौरान NSE और BSE पर कुल 2.33 करोड़ शेयरों का कारोबार यह औसत साप्ताहिक वॉल्यूम 25 लाख शेयरों से करीब 9 गुना ज्यादा रहा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की बड़ी हिस्सेदारी
2020 में दिवाला एवं शोधन अक्षमता कानून (IBC) के तहत हुई नीलामी में Reliance Industries ने JM फाइनेंशियल एसेट रीकंस्ट्रक्शन के साथ मिलकर आलोक इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण किया था. मुकेश अंबानी की इस कंपनी में हिस्सेदारी है. सितंबर तिमाही के अंत तक रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी इसमें 40% और JM Financial ARC की हिस्सेदारी इसमें 34.99% दर्ज की गई.
एक दिन में कितना फायदा हुआ?
- आलोक इंडस्ट्रीज का शेयर करीब 8.5% चढ़कर ₹17.21 पहुंचा
- कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹7,875 करोड़ है.
- इसमें रिलायंस की 40% हिस्सेदारी है.
- 8.5% की एक दिन की तेजी से मुकेश अंबानी को करीब ₹267.75 करोड़ का फायदा हुआ.
जुलाई से दिसंबर 2025 तक भारी दबाव में रहा स्टॉक
बीते साल जुलाई से दिसंबर 2025 के बीच कंपनी के शेयरों में लगातार बिकवाली देखने को मिली थी. इस दौरान स्टॉक ने लगातार 7 महीने लाल निशान में बंद होकर करीब 22% की गिरावट दर्ज की. एक साल में इसके शेयर 19 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं.
कंपनी का कारोबार
1986 में स्थापित आलोक इंडस्ट्रीज एक इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरर है. कंपनी कॉटन और पॉलिएस्टर दोनों सेगमेंट में मजबूत मौजूदगी रखती है. ये कॉटन सेगमेंट में दबदबा रखती है. ये स्पिनिंग से लेकर वीविंग, प्रोसेसिंग, फिनिश्ड फैब्रिक्स, बेडशीट्स, टॉवेल्स और गारमेंट्स तक का पूरा कारोबार करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बिकवाली के बाद इस PSU डिफेंस स्टॉक का कमबैक, Coal India से मिला ₹5400 करोड़ का ऑर्डर, 4% उछले शेयर
इन 4 स्टॉक्स में मौका! सॉफ्टवेयर-पावर सेक्टर की कंपनियां, 52-वीक हाई से 50% डिस्काउंट पर शेयर
हरे निशान में खुला बाजार, निफ्टी 25900 के नीचे, PSU बैंक और IT शेयर में तेजी, वोडाफोन आइडिया में रैली
