टीवी और OTT के लिए कंटेंट बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, 13 जनवरी से दांव का मौका, प्राइस बैंड तय, ₹1788 करोड़ जुटाने का प्लान
Amagi Media Labs का 1,788 करोड़ रुपये का IPO 13 जनवरी को खुलेगा, जिसमें रिटेल और HNI निवेशकों के लिए अलग-अलग निवेश विकल्प रखे गए हैं. क्लाउड और कनेक्टेड टीवी सेगमेंट में मजबूत मौजूदगी वाली कंपनी का शेयर 21 जनवरी को बाजार में लिस्ट होगा.
Amagi Media Labs IPO: क्लाउड और कनेक्टेड टीवी टेक्नोलॉजी में ग्लोबल लीडर मानी जाने वाली Amagi Media Labs जल्द ही अपना 1,788.62 करोड़ रुपये का IPO लाने वाली है. यह IPO 13 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 16 जनवरी को बंद होगा. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईपीओ और कंपनी से जुड़ी जानाकरी हासिल कर लें.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
- कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 343 रुपये से 361 रुपये प्रति शेयर रखा है.
- रिटेल निवेशक एक लॉट में 41 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए न्यूनतम निवेश 14,801 रुपये होगा.
- रिटेल निवेशकों के लिए इस इश्यू का करीब 10% हिस्सा आरक्षित किया गया है.
- स्मॉल HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम बोली 574 शेयरों की होगी, जिसके लिए कम से कम 2,07,214 रुपये का निवेश करना होगा.
- बड़े HNI निवेशकों को 2,788 शेयरों के न्यूनतम लॉट के लिए करीब 10 लाख रुपये निवेश करने होंगे.
- इस IPO में 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों यानी HNI के लिए और शेष हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है.
फ्रेश इश्यू और OFS का मिश्रण
Amagi Media का IPO फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल का मिश्रण है. इसमें 816 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 972.62 करोड़ रुपये का हिस्सा ऑफर फॉर सेल का होगा. ऑफर फॉर सेल में PI Opportunities Fund-I, Norwest Venture Partners X और Accel Growth VI Holdings जैसी संस्थाएं अपनी हिस्सेदारी बेचेंगी.
कहां खर्च होंगे रुपये?
कंपनी इस इश्यू से मिलने वाली रकम का एक हिस्सा अधिग्रहण पर खर्च होगा. बाकी सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का पोस्ट-इश्यू मार्केट कैप करीब 7,809.84 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.
IPO को कौन करता है मैनेज?
इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप, गोल्डमैन सैक्स, IIFL कैपिटल और Avendus Capital शामिल हैं. वहीं इश्यू का रजिस्ट्रार MUFG Intime India है.
यह भी पढ़ें: मुकुल अग्रवाल और आशीष कचोलिया का इन 2 शेयरों पर दांव, ROCE 63%, कर्ज भी ना के बराबर, दिया 100% तक रिटर्न
IPO की तारीखें
IPO का अलॉटमेंट 19 जनवरी को होने की उम्मीद है, जबकि शेयर 21 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे.
कंपनी का कामकाज
2008 में स्थापित और बेंगलुरु की कंपनी Amagi Media Labs ब्रॉडकास्ट और कनेक्टेड टीवी के लिए एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस देती है. कंपनी टीवी और OTT प्लेटफॉर्मस के लिए कंटेंट बनाने, डिस्ट्रीब्यूशन और मोनेटाइजेशन का काम करती है. ये पारंपरिक टीवी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर दोनों में काम करती है.
31 मार्च 2025 तक कंपनी में दुनियाभर में 884 फुल-टाइम कर्मचारी थे. इनमें से 652 कर्मचारी टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग से जुड़े हैं, जो बेंगलुरु, अमेरिका, क्रोएशिया और पोलैंड में कार्यरत हैं. इसके अलावा 181 कर्मचारी कस्टमर-फेसिंग रोल्स में हैं, जो क्लाइंट एंगेजमेंट और सपोर्ट पर फोकस करते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
BCCL IPO: लगातार घट रहा GMP, ₹16.25 से ₹9.25 पर पहुंचा, क्या दांव लगाना फायदेमंद, जानें कंपनी में कितना दम
6000 टन प्लास्टिक रीसाइक्लिंग क्षमता, 50 लाख प्रोडक्ट बनाने की ताकत, अब शेयर बाजार टक्कर देने को तैयार हुई कंपनी
Indian Gas Exchange IPO दिसंबर 2026 तक दे सकता है दस्तक, 600 से 700 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान; IEX बेचेगी हिस्सेदारी
