मुकुल अग्रवाल और आशीष कचोलिया का इन 2 शेयरों पर दांव, ROCE 63%, कर्ज भी ना के बराबर, दिया 100% तक रिटर्न
मार्केट के दिग्गज निवेशकों मुकेश अग्रवाल और आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों की हिस्सेदारी में कुछ बदलाव किए हैं. उनका ये कदम दूसरे निवेशकों को सतर्क करता है. क्योंकि मार्केट के धुरंधर अपने पोर्टफोलियो में ऐसे शेयरों को जगह देते हैं जिसमें उनके ग्रोथ की संभावनाएं नजर आती हैं.
Mukul Agrawal and Ashish Kacholia Portfolio: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव अक्सर आते रहते हैं, लेकिन दिग्गज निवेशक हमेशा से ही बड़े मौके की तलाश में रहते हैं. वे सही समय में सही शेयर में निवेश करते हैं, जिसके चलते उन्हें तगड़ा रिटर्न मिलता है. मार्केट के ऐसे ही दिग्गज निवेशकों मुकुल अग्रवाल और आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद शेयरों की हिस्सेदारी में बदलाव किया है. तो कौन-सी है वो कंपनियां और क्या है इनकी खासियत आइए जानते हैं.
Monolithisch India
2018 में स्थापित मोनोलिथिश इंडिया लिमिटेड प्रीमिक्स्ड हाई-क्वालिटी रैमिंग मास बनाने वाली कंपनी है. यह रैमिंग मास इंडक्शन फर्नेस में इस्तेमाल होने वाला एक खास रिफ्रैक्टरी मटीरियल है, जो आयरन, स्टील और फाउंड्री प्लांट्स में काम आता है.
कितनी है हिस्सेदारी?
1,057 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली Monolithisch India में मुकुल अग्रवाल ने जून 2025 में लिस्टिंग के समय 2.3% हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसकी कीमत लगभग 24 करोड़ रुपये थी. सितंबर 2025 की तिमाही में यह हिस्सेदारी बढ़कर 3% हो गई. हालांकि दिसंबर 2025 के अंत में यह घटकर 2.76% रह गई, जिसकी वैल्यू करीब 29.1 करोड़ रुपये है. मुकुल अग्रवाल के शेयरों की हिस्सेदारी में इस बदलाव को जानकार कंपनी के फाइनेंशियल आंकड़े में हुए उतार-चढ़ाव के दौर पर देख रहे हैं.
फाइनेंस का लेखा-जोखा
- FY20 में कंपनी की बिक्री सिर्फ 5 करोड़ रुपये थी, जो FY25 तक बढ़कर 97 करोड़ रुपये हो गई. यानी 81% की शानदार कंपाउंड ग्रोथ. H1FY26 में ही कंपनी 57 करोड़ रुपये की बिक्री कर चुकी है.
- EBITDA भी FY20 के 1 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 21 करोड़ रुपये हो गया, यानी 84% की कंपाउंड ग्रोथ. H1FY26 में EBITDA 12 करोड़ रुपये रहा.
- मुनाफे की बात करें तो कंपनी ने जबरदस्त टर्नअराउंड दिखाया है. FY20 में जहां मुनाफा शून्य था, वहीं FY25 में नेट प्रॉफिट 14 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यह 114% की कंपाउंड ग्रोथ है. H1FY26 में ही कंपनी 9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा चुकी है.
- कंपनी का PE 60x है, जबकि इंडस्ट्री का मौजूदा मीडियन PE 48x है.
- कंपनी की ROCE 61% है, जबकि इंडस्ट्री मीडियन सिर्फ 17% है. यानी कंपनी हर 100 रुपये की पूंजी पर 61 रुपये का रिटर्न कमा रही है.
- कंपनी पर कर्ज भी लगभग न के बराबर है.
शेयरों का हाल
Monolithisch India शेयर की वर्तमान कीमत 493.60 रुपये है. ये जून 2025 में लिस्टिंग के समय करीब 231 रुपये थी. 7 जनवरी 2026 तक यह बढ़कर 499 रुपये पहुंच गई, यानी शेयर ने 6 महीनों में लगभग 116 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
Adcounty Media
2017 में स्थापित एडकाउंटी मीडिया इंडिया लिमिटेड एडटेक और डिजिटल मीडिया सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी है. करीब 243 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी ब्रांडिंग से लेकर परफॉर्मेंस मार्केटिंग तक एंड-टू-एंड डिजिटल सॉल्यूशंस देती है.
कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
जनवरी 2026 की तिमाही में आशीष कचोलिया ने इस कंपनी में 2.9% हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी वैल्यू करीब 7.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. उनके पास कंपनी के अभी 656,000 शेयर हैं.
यह भी पढ़ें: पैसा रखें तैयार! जनवरी में लगेगी IPO की बहार, Hero FinCorp समेत आएंगे ये 5 दमदार इश्यू
फाइनेंस का लेखा-जोखा
- FY20 में कंपनी की बिक्री 19 करोड़ रुपये थी, जो FY25 में बढ़कर 69 करोड़ रुपये हो गई. यानी 30% की कंपाउंड ग्रोथ. H1FY26 में कंपनी 34 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज कर चुकी है.
- EBITDA FY20 के 1 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 18 करोड़ रुपये हो गया, यानी 78% की कंपाउंड ग्रोथ. H1FY26 में EBITDA करीब 10 करोड़ रुपये रहा.
- मुनाफे में भी कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है. FY20 में 1 करोड़ रुपये के मुनाफे से FY25 में यह 14 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यानी 70% की कंपाउंड ग्रोथ.
- H1FY26 में ही कंपनी 8.5 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमा चुकी है.
- इसका ROCE 63% है, जबकि इंडस्ट्री मीडियन 22% के आसपास है.
- कंपनी लगभग कर्ज-मुक्त है, जिससे भारी ब्याज भुगतान का बोझ नहीं पड़ता.
शेयरों का हाल
Adcounty Media India के शेयर की वर्तमान कीमत 113.60 रुपये है. शेयर की कीमत जुलाई 2025 में लिस्टिंग के समय करीब 130 रुपये थी. ये सितंबर 2025 के अपने 282 रुपये के ऑल-टाइम हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस पेनी स्टॉक में लगा अपर सर्किट, टाटा कैपिटल के साथ पूरा किया वन टाइम सेटलमेंट, अब थमेगी गिरावट?
इस रेलवे कंपनी को मिला ₹2,01,23,47,556 करोड़ का मेगा ऑर्डर, 3 साल में 79 से 342 पहुंचा स्टॉक, 5 साल में 883% रिटर्न
Stocks to Watch Today: RVNL, BEL, Bajaj Finserv समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!
