इस रेलवे कंपनी को मिला ₹2,01,23,47,556 का मेगा ऑर्डर, 3 साल में 79 से 342 पहुंचा स्टॉक, 5 साल में 883% रिटर्न
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को ईस्ट कोस्ट रेलवे से 201 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. ओडिशा के कांटाबांजी में 200 वैगनों की पीरियॉडिक ओवरहॉलिंग वर्कशॉप बनाने का ठेका कंपनी को अकेले बोलीदाता के रूप में दिया गया है. यह प्रोजेक्ट रेलवे की मेंटेनेंस क्षमता को मजबूत करेगा. खबर के बाद शुक्रवार को शेयरों में हलचल की उम्मीद है.
RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को ईस्ट कोस्ट रेलवे से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. कंपनी ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद बताया कि ओडिशा के कांटाबांजी में 200 वैगनों की मेंटेनेंस वर्कशॉप बनाने का ठेका उसे मिल गया है. यह ऑर्डर कंपनी को अकेले बोलीदाता के तौर पर दिया गया है और इससे रेलवे की वैगन रखरखाव क्षमता बढ़ेगी. शुक्रवार को इसके शेयरों में हलचल देखी जा सकती है और निवेशकों की इसके स्टॉक पर नजर रहेगी.
प्रोजेक्ट की मुख्य बातें
यह वर्कशॉप वैगनों की पीरियॉडिक ओवरहॉलिंग (मरम्मत) के लिए होगी. प्रोजेक्ट की कुल कीमत जीएसटी को छोड़कर 201.23 करोड़ रुपये है. कंपनी के अनुसार, यह काम रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में मदद करेगा. हालांकि, कंपनी का ऑपरेटिंग कैश फ्लो 30 सितंबर तक नेगेटिव ₹1254 करोड़ रहा, जो मार्च में पॉजिटिव ₹1878 करोड़ था.

शेयर का प्रदर्शन
ऑर्डर की खबर के बावजूद RVNL का शेयर हाल में गिरावट दिखा रहा है. एक दिन में यह 4.16 फीसदी गिरकर 342.55 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में शेयर में करीब 18 फीसदी की कमी आई है. हालांकि 5 साल में कंपनी ने छप्परफाड़ 883 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी की वित्तीय सेहत
सितंबर तिमाही में कंपनी ने 5333 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है, जो जून तिमाही से लगभग 1200 करोड़ रुपये अधिक है. मुनाफे के मोर्चे पर भी कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. सितंबर तिमाही कंपनी का मुनाफा 231 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 1282 करोड़ का मुनाफा कमाया था.
क्या करती है कंपनी?
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) एक सरकारी कंपनी है जो 20 साल से ज्यादा समय से भारत में रेलवे के प्रोजेक्ट्स को जल्दी पूरा करने और रेल इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी दूर करने का काम करती है. अब RVNL सिर्फ रेलवे ही नहीं, बल्कि देश और विदेश में हर तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में भारत की नंबर-1 निर्माण कंपनी बनना चाहती है. कंपनी ने प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (PPP) के तरीके से कई खास कंपनियां बनाईं और उनके जरिए नए रेल प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक पूरे किए. अब तक RVNL ने कुल 151 प्रोजेक्ट्स पूरा करके रेलवे को सौंप दिए हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
SEBI का स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग से जुड़े फ्रेमवर्क को आसान बनाने का प्रस्ताव, निवेशकों के लिए कम होगा कंप्लायंस का बोझ
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने किया कमाल, 4 साल में ₹1 लाख बने ₹56 लाख; 13000% से ज्यादा दिया रिटर्न
Market Holiday: 15 जनवरी को क्या नहीं खुलेगा बाजार, NSE ने जारी किया सर्कुलर; जानें- सेटलमेंट से जुड़ी बड़ी बातें
