ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी के शेयर का बुरा हाल, 11 फीसदी टूटा; लेकिन 103% बढ़ा मुनाफा, ऐसा है ऑर्डर बुक
इसी अवधि के दौरान नेट प्रॉफिट 76 करोड़ रुपये रहा, जो Q2 FY26 के 37.35 करोड़ रुपये से 103 फीसदी से ज्यादा की शानदार बढ़ोतरी दिखाता है. ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड (TARIL) कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है.
गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान भारत में ट्रांसफॉर्मर और रिएक्टर बनाने वाली एक जानी-मानी कंपनी के शेयर BSE पर 11 फीसदी से अधिक गिर गए. जबकि कंपनी ने Q3 FY26 के नतीजे जारी किए थे, जिसमें नेट प्रॉफिट में तिमाही-दर-तिमाही लगभग 103 फीसदी और साल-दर-साल 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. दोपहर 03:10 बजे, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर BSE पर 292.9 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस 321.25 रुपये से लगभग 9 फीसदी कम था और इसका मार्केट कैप 8,849 करोड़ रुपये था.
इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 54 फीसदी से ज्यादा का नेगेटिव रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले एक महीने में इसमें लगभग 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
क्या है नया अपडेट?
स्टॉक एक्सचेंजों के साथ लेटेस्ट रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड (TARIL) ने गुरुवार को मार्केट आवर्स के दौरान FY26 की तीसरी तिमाही के फाइनेंशियल नतीजे घोषित किए.
Q3 FY26 के लिए, कंपनी ने ऑपरेशनल से 736.76 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट रेवेन्यू रिपोर्ट किया, जो Q2 FY26 के 460 करोड़ रुपये की तुलना में 60 फीसदी से ज्यादा की सीक्वेंशियल ग्रोथ दिखाता है और Q3 FY25 में दर्ज 559.4 करोड़ रुपये से सालाना आधार पर लगभग 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
कितना रहा नेट प्रॉफिट?
इसी अवधि के दौरान नेट प्रॉफिट 76 करोड़ रुपये रहा, जो Q2 FY26 के 37.35 करोड़ रुपये से 103 फीसदी से ज्यादा की शानदार बढ़ोतरी दिखाता है और Q3 FY25 में रिपोर्ट किए गए 55.5 करोड़ रुपये से सालाना आधार पर लगभग 37 फीसदी की महत्वपूर्ण ग्रोथ हुई है.
कंपनी की ऑर्डर बुक
31 दिसंबर 2025 तक कंपनी ने 5,450 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक की रिपोर्ट दी, जो सितंबर 2025 में रिपोर्ट किए गए 5,472 करोड़ रुपये से कम है. इसे 665 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला और अभी 16,500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की पूछताछ के लिए बातचीत चल रही है.
क्या बनाती है कंपनी?
ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड (TARIL) कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है, जिसमें 500 MVA और 1200 kV क्लास तक के सिंगल-फेज पावर ट्रांसफॉर्मर, फर्नेस ट्रांसफॉर्मर, और रेक्टिफायर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं. यह लोकोमोटिव ट्रैक्शन जैसे एप्लीकेशन के लिए डिजाइन किए गए खास ट्रांसफॉर्मर भी बनाती है. साथ ही सीरीज और शंट रिएक्टर, मोबाइल सबस्टेशन, अर्थिंग ट्रांसफॉर्मर, सोलर एप्लीकेशन ट्रांसफॉर्मर और ग्रीन हाइड्रोजन एप्लीकेशन ट्रांसफॉर्मर भी बनाती है.
Latest Stories
इन तीन कंपनियों में जमकर दांव लगा रहें म्यूचुअल फंड, अडानी विल्मर भी शामिल, पांच साल में 288% रिटर्न
भारत का 8 GW डेटा सेंटर सपना! पावर कंपनियों पर दारोमदार, 2 स्टॉक्स कतार में सबसे आगे, RoCE-RoE काफी हाई
Bloodbath in Stock Market: 5 दिन में 2000 अंक टूटा सेंसेक्स, डूबे 11 लाख करोड़, रसातल की ओर बाजार!
