बिकवाली के बाद इस PSU डिफेंस स्टॉक का कमबैक, Coal India से मिला ₹5400 करोड़ का ऑर्डर, 4% उछले शेयर
Bharat Heavy Electricals Limited के शेयरों ने 8 जनवरी की भारी बिकवाली देखने को मिली थी, लेकिन आज इसने जोरदार वापसी की. शेयरों में आई तेजी की वजह कंपनी को Coal India Limited से मिला बड़ा ऑर्डर है. तो क्या है इसमें खास, कितने चढ़ें शेयर, जानें डिटेल.
BHEL share price: ऊर्जा, परिवहन, रक्षा और इंफ्रा सेक्टर में अपनी सर्विसेज देने वाली सरकारी कंपनी Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) के शेयर आजकल खूब चर्चाओं में है. 8 जनवरी को BHEL के शेयरों में जहां भारी बिकवाली देखने को मिली थी. वहीं 9 जनवरी को इसने शानदार कमबैक किया. आज ये PSU डिफेंस स्टॉक करीब 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया. शेयरों में आई तेजी की बड़ी वजह कंपनी को मिला नया ऑर्डर है.
शुक्रवार 9 जनवरी को इस सरकारी कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. BHEL के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 285.50 रुपये पर पहुंच गए. सुबह 10:35 बजे तक कंपनी के शेयर 4.01 फीसदी की तेजी के साथ 282.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. शेयरों में तेजी कंपनी को कोल इंडिया से मिले बड़े ऑर्डर के बाद देखने को मिली.
₹5,400 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि BHEL को ओडिशा में ₹5,400 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला. यह ऑर्डर Coal India Limited के साथ बनी जॉइंट वेंचर कंपनी भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स लिमिटेड (BCGCL) से मिला है. यह प्रोजेक्ट कोल गैसीफिकेशन और रॉ सिंथेसिस गैस क्लीनिंग प्लांट से जुड़ा है, जो 2,000 TPD अमोनियम नाइट्रेट प्रोजेक्ट का हिस्सा है.
क्या है डेडलाइन?
इस कॉन्ट्रैक्ट में डिजाइन, इंजीनियरिंग, इक्विपमेंट सप्लाई, सिविल वर्क, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग और ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) सेवाएं शामिल हैं. कंपनी के मुताबिक यह एक रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन है, लेकिन इसे पूरी तरह आर्म्स लेंथ आधार पर अंजाम दिया गया है. प्रोजेक्ट की प्रारंभिक कमीशनिंग और परफॉर्मेंस गारंटी टेस्ट 42 महीनों में पूरा किया जाएगा, जबकि O&M सेवाएं 60 महीनों तक चलेगी.
यह भी पढ़ें: डिविडेंड देने में सबकी बाप हैं ये 3 कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, फंडामेंटल भी दमदार, क्या आपके पोर्टफोलियो में शामिल
कल 10 फीसदी टूटे थे शेयर
BHEL के शेयर 8 जनवरी को 10 फीसदी तक टूट गए थे. शेयरों के भरभराकर गिरने की वजह भारत सरकार की ओर से चीनी कंपनियों पर लगी पाबंदियां हटाए जाने की चिंता थी. उन्हें डर था कि इससे घरेलू कारोबारियों को नुकसान होगा. इसी बात ने निवेशकों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया था. जिसके कारण कल शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. शेयर 10% के लोअर सर्किट में फिसल गया. शेयर ₹271.75 पर बंद हुआ था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
SEBI का स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग से जुड़े फ्रेमवर्क को आसान बनाने का प्रस्ताव, निवेशकों के लिए कम होगा कंप्लायंस का बोझ
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने किया कमाल, 4 साल में ₹1 लाख बने ₹56 लाख; 13000% से ज्यादा दिया रिटर्न
Market Holiday: 15 जनवरी को क्या नहीं खुलेगा बाजार, NSE ने जारी किया सर्कुलर; जानें- सेटलमेंट से जुड़ी बड़ी बातें
