इस पेनी स्टॉक में लगा अपर सर्किट, टाटा कैपिटल के साथ पूरा किया वन टाइम सेटलमेंट, अब थमेगी गिरावट?

गुरुवार को Dharan Infra EPC का शेयर 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ 0.26 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप करीब 136 करोड़ रुपये है. शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 0.24 रुपये से करीब 24 फीसदी ऊपर है. हालांकि, लंबे समय के नजरिए से देखें तो शेयर में कमजोरी रही है.

1 रुयये से कम का शेयर Image Credit: Canva, tv9

शेयर बाजार में गुरुवार को पेनी स्टॉक Dharan Infra EPC Limited में हलचल देखने को मिली. कंपनी द्वारा अपने बड़े कर्जदाता टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस के साथ पूरा वन टाइम सेटलमेंट क्लियर करने के बाद शेयर अपर सर्किट में पहुंच गया. गुरुवार को Dharan Infra EPC का शेयर 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ 0.26 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप करीब 136 करोड़ रुपये है. शेयर अपने 52-वीक लो 0.24 रुपये से करीब 24 फीसदी ऊपर है. हालांकि, पिछले एक साल में स्टॉक करीब 71 फीसदी गिर चुका है. अब देखना होगा कि क्या इस अपडेट के बाद इसमें गिरावट थमती है या नहीं?

CIRP से बाहर निकलने की ओर बड़ा कदम

Dharan Infra EPC Limited, जो पहले KBC Global Limited के नाम से जानी जाती थी. अब कंपनी ने अपने कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. कंपनी ने 31 दिसंबर 2025 को टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के साथ अपना पूरा बकाया चुकता कर दिया.

बैलेंस शीट और भरोसे को मिलेगा फायदा

कंपनी का कहना है कि इस कर्ज निपटान से उसकी बैलेंस शीट मजबूत होगी और निवेशकों और कर्जदाताओं के बीच भरोसा दोबारा बनेगा. CIRP की सबसे बड़ी वजह खत्म होने के बाद कंपनी सामान्य कारोबारी गतिविधियों की ओर लौटने की तैयारी कर रही है. मैनेजमेंट के मुताबिक अब फोकस कानूनी प्रक्रिया से निकलकर ऑपरेशनल स्थिरता और आगे की ग्रोथ पर रहेगा.

बाकी कर्ज को लेकर भी दी सफाई

कंपनी ने यह भी साफ किया है कि जो बाकी लोन अभी डिफॉल्ट कैटेगरी में दिख रहे हैं, वे पूरी तरह से सिक्योर हैं. इन लोन के बदले रखी गई संपत्ति की कीमत बकाया रकम से करीब दोगुनी है. इससे लेंडर्स और निवेशकों को यह भरोसा देने की कोशिश की गई है कि कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति सुरक्षित है. फिलहाल IRP सभी क्लेम्स को इकट्ठा करने की प्रक्रिया में है और सेक्शन 7 के तहत दाखिल याचिका को वापस लेने के लिए एनसीएलटी मुंबई बेंच में औपचारिक आवेदन किया जा रहा है.

कंपनी के बारे में

Dharan Infra EPC Limited की स्थापना साल 2007 में हुई थी. कंपनी रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन, डेवलपमेंट और सिविल कॉन्ट्रैक्ट यानी EPC के कारोबार में है. कंपनी मुख्य रूप से रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स पर काम करती है, लेकिन हाल के वर्षों में इसने रेलवे, सड़क, पुल, पोर्ट जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भी कदम रखा है. सोलर कारोबार Dharan Infra Solar Private Limited के जरिए किया जा रहा है.

शेयर का हाल

गुरुवार को Dharan Infra EPC का शेयर 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ 0.26 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप करीब 136 करोड़ रुपये है. शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 0.24 रुपये से करीब 24 फीसदी ऊपर है. हालांकि, लंबे समय के नजरिए से देखें तो शेयर में कमजोरी रही है. पिछले एक साल में स्टॉक करीब 71 फीसदी गिर चुका है, जबकि तिमाही आधार पर इसमें करीब 54 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं बीते एक हफ्ते में शेयर करीब 4 फीसदी चढ़ा है.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला ISRO से बडॉ ऑर्डर, शेयर ने 5 साल में 5200% रिटर्न, मुकुल अग्रवाल ने भी लगाया पैसा!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.