Stocks to Watch Today: RVNL, BEL, Bajaj Finserv समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!
गुरुवार 9 जनवरी को शेयर बाजार में चुनिंदा शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहने वाली है. बड़ी डील, ऑर्डर जीत, फंड रेजिंग और कॉरपोरेट एक्शन से जुड़ी खबरों के चलते इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर फोकस रहेगा.
बीते दिन बाजार में भयंकर बिकवाली देखने को मिली थी. इस दौरान सेंसेक्स 780 अंकों की कमजोरी के साथ 84,181 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 264 अंक फिसलकर 25,877 पर बंद हुआ था. हालांकि, दिन की शुरुआत बाजार ने कमजोरी के साथ की थी. शुरुआती घंटों में बाजार ने संभलने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन सफल नहीं हो सका. आज बाजार की क्या चाल होगी इस पर निवेशकों की नजर होगी. साथ ही निवेशकों की नजर कई स्टॉक्स पर रहने वाली है.
Bajaj Finserv
Bajaj Finserv ने Bajaj Holdings and Investment और Jamnalal Sons के साथ मिलकर Allianz SE से अपनी इंश्योरेंस कंपनियों में 23 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. कंपनी ने Bajaj General Insurance में 12190 करोड़ रुपये और Bajaj Life Insurance में 9200 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खरीदी है. इस डील के बाद दोनों इंश्योरेंस कंपनियों में Bajaj Group की हिस्सेदारी 74 फीसदी से बढ़कर 97 फीसदी हो गई है. Bajaj Finserv के पास अब 75.01 फीसदी हिस्सेदारी है, जिससे उसे कंपनियों पर पूरा कंट्रोल मिल गया है. Allianz की बची हुई 3 फीसदी हिस्सेदारी को आने वाले महीनों में शेयर बायबैक के जरिए ट्रांसफर किया जाएगा.
Bharat Forge
Bharat Forge ने जर्मनी की Agile Robots SE के साथ एक MoU साइन किया है. दोनों कंपनियां मिलकर AI आधारित रोबोटिक्स और स्मार्ट इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के क्षेत्र में काम करेंगी.
Astra Microwave Products
कंपनी की जॉइंट वेंचर इकाई Astra Rafael Comsys को भारतीय वायुसेना से 275.27 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर MiG 29 विमानों में सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो और नेटवर्क सेंट्रिक एप्लीकेशन की इंस्टॉलेशन से जुड़ा है. इसके अलावा LCA Mk 1A के लिए 24 SDR की सप्लाई भी शामिल है.
Waaree Renewable Technologies
कंपनी को 704 MWac या 1000 MWp क्षमता के रिवाइज्ड प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है. हालांकि, कमर्शियल ऑर्डर वैल्यू 1252.43 करोड़ रुपये से घटकर 1039.60 करोड़ रुपये रह गई है. यानी करीब 212.83 करोड़ रुपये की कमी आई है. बाकी सभी शर्तें पहले जैसी ही रहेंगी.
Andhra Cements
प्रमोटर Sagar Cements मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों को पूरा करने के लिए Andhra Cements के 75 लाख शेयर बेचेगा. यह ऑफर फॉर सेल 9 से 12 जनवरी के बीच होगा. OFS का फ्लोर प्राइस 72 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Prestige Estates Projects
Prestige Group की JV कंपनी Canopy Living LLP ने चेन्नई के पाडी इलाके में 16.381 एकड़ जमीन खरीदने के लिए एग्रीमेंट टू सेल साइन किया है.
Rail Vikas Nigam
RVNL को East Coast Railway से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है. यह प्रोजेक्ट ओडिशा के Kantabanji में 200 वैगन की क्षमता वाला POH वर्कशॉप बनाने से जुड़ा है.
NHPC
NHPC के बोर्ड ने 2000 करोड़ रुपये तक की फंड रेजिंग को मंजूरी दी है. यह रकम नॉन कन्वर्टिबल नॉन क्यूमुलेटिव बॉन्ड्स के जरिए प्राइवेट प्लेसमेंट से जुटाई जाएगी. यह FY26 की बॉरोइंग प्लान का हिस्सा है.
Devyani International
कंपनी की सब्सिडियरी Sky Gate Hospitality ने Peanutbutter and Jelly में अपनी पूरी 51 फीसदी हिस्सेदारी Heritage Foods को बेच दी है. इस सौदे के बाद Peanutbutter and Jelly अब कंपनी की सब्सिडियरी नहीं रही.
Ugro Capital
कंपनी के बोर्ड ने अपनी सब्सिडियरी Profectus Capital के कंपनी में विलय की स्कीम को मंजूरी दे दी है. यह मर्जर शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स की मंजूरी के अधीन होगा.
Morepen Laboratories
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सेंट्रल GST और सेंट्रल एक्साइज कमिश्नरेट शिमला की ओर से जारी शो कॉज नोटिस पर रोक लगा दी है. इस नोटिस में कंपनी से 118 करोड़ रुपये के टैक्स की मांग की गई थी.
Bharat Electronics
BEL को 1 जनवरी के बाद से अब तक 596 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. इनमें ड्रोन डिटेक्शन और जैमिंग सिस्टम, मोबाइल कम्युनिकेशन टर्मिनल, सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन, अपग्रेड, स्पेयर और सर्विस से जुड़े ऑर्डर शामिल हैं.
Bharat Heavy Electricals
BHEL को Bharat Coal Gasification and Chemicals से 5400 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर ओडिशा के लखनपुर में कोल गैसीफिकेशन और रॉ सिंगैस क्लीनिंग प्लांट लगाने से जुड़ा है. यह प्रोजेक्ट 2000 TPD अमोनियम नाइट्रेट प्लांट का हिस्सा है. BCGCL, BHEL और Coal India का जॉइंट वेंचर है, जिसमें हिस्सेदारी 49:51 की है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला ISRO से बडॉ ऑर्डर, शेयर ने 5 साल में 5200% रिटर्न, मुकुल अग्रवाल ने भी लगाया पैसा!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
SEBI का स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग से जुड़े फ्रेमवर्क को आसान बनाने का प्रस्ताव, निवेशकों के लिए कम होगा कंप्लायंस का बोझ
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने किया कमाल, 4 साल में ₹1 लाख बने ₹56 लाख; 13000% से ज्यादा दिया रिटर्न
Market Holiday: 15 जनवरी को क्या नहीं खुलेगा बाजार, NSE ने जारी किया सर्कुलर; जानें- सेटलमेंट से जुड़ी बड़ी बातें
