BCCL IPO: खुलने से पहले ही लुढ़का GMP, ₹16.25 से ₹11 पर पहुंचा फिर भी ब्रोकरेज का भरोसा कायम, दी ये सलाह

मजबूत सेक्टर पोजिशन और आकर्षक GMP के चलते Bharat Coking Coal IPO पर निवेशकों की नजरें टिकी हुई है. हालांकि पहले के मुकाबले जीएमपी में थोड़ी गिरावट आई है. इसके बावजूद BCCL IPO पर ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्‍योरिटीज ने भरोसा जताया है.

Bharat Coking Coal Limited IPO Image Credit: money9 live

BCCL IPO: नए साल का पहला मेनबोर्ड IPO Bharat Coking Coal Limited (BCCL) जल्‍द ही बाजार में एंट्री लेने वाला है. कोल इंडिया की इस सहायक कंपनी पर निवेशकों की नजरें टिकी हुई है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP अच्‍छी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. हालांकि पहले के मुकाबले इसके जीएमपी में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में निवेशक उलझन में हैं. अगर आप भी दांव लगाने को लेकर कंफ्यूजन में तो ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने अपनी सलाह दी है.

इश्यू का साइज और स्ट्रक्चर

Bharat Coking Coal IPO कुल ₹1,071.11 करोड़ का बुक-बिल्ट इश्यू है. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, जिसमें 46.57 करोड़ शेयर शामिल हैं. यह IPO 9 जनवरी 2026 को खुलेगा और 13 जनवरी 2026 को बंद होगा. शेयरों का अलॉटमेंट 14 जनवरी 2026 को फाइनल होने की उम्मीद है, जबकि BSE और NSE पर इसकी लिस्टिंग 16 जनवरी 2026 को होने की उम्‍मीद है.

प्राइस बैंड और निवेश राशि

  • IPO का प्राइस बैंड ₹21 से ₹23 प्रति शेयर तय किया गया है.
  • एक लॉट में 600 शेयर होंगे.
  • रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश ₹13,800 रहेगा.
  • छोटे NII कैटेगरी के लिए कम से कम 15 लॉट यानी 9,000 शेयर के लिए करीब ₹2,07,000 निवेश करना होगा.
  • बड़े NII कैटेगरी के लिए न्यूनतम 73 लॉट यानी 43,800 शेयर के लिए निवेश करीब ₹10,07,400 करना होगा.

GMP से क्या मिल रहा संकेत?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Bharat Coking Coal IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम 7 जनवरी 2026 सुबह 11.33 बजे तक ₹11 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड ₹23 के मुकाबले ₹34 पर लिस्‍ट हो सकती है. यानी इसमें लगभग 47.83% तक का संभावित लिस्टिंग गेन दिख रहा है. हालांकि पहले के मुकाबले GMP लुढ़का है. 4 जनवरी को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹16.25 था, जो अब गिरकर 11 रुपये हो गया है.

कौन संभाल रहा है IPO?

इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर IDBI Capital Markets Services Ltd हैं, जबकि रजिस्ट्रार की भूमिका Kfin Technologies Ltd निभा रहा है.

SBI Securities ने क्‍या दी सलाह?

ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने Bharat Coking Coal Limited के आईपीओ को सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. कंपनी की भारत के कुल घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन में मजबूत स्थिति और इसके फंडामेंटल्‍स को देखते हुए एक्‍सपर्ट्स ने इस पर भरोसा जताया है.

यह भी पढ़ें: रेखा झुनझुनवाला का चहेता स्‍टॉक Titan 4% उछला, बनाया नया ऑल टाइम हाई, ब्रोकरेज बोला अब भी है कमाई का मौका

कंपनी की ताकत क्या है?

Bharat Coking Coal Limited की स्‍थापना 1972 में हुई थी. ये कोकिंग कोल, नॉन-कोकिंग कोल और वॉश्ड कोल का प्रोडक्‍शन करती है. यह Coal India Limited की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. 30 सितंबर 2025 तक कंपनी के पास 34 ऑपरेशनल माइंस थीं, जिनमें अंडरग्राउंड, ओपनकास्ट और मिक्स्ड माइंस शामिल हैं. यह मुख्य रूप से स्टील इंडस्ट्री को कोकिंग कोल सप्लाई करती है, साथ ही पावर जेनरेशन के लिए भी कोल देती है.

1 अप्रैल 2024 तक कंपनी के पास करीब 7,910 मिलियन टन कोकिंग कोल का अनुमानित रिजर्व था. FY25 में भारत के कुल घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन में कंपनी की हिस्सेदारी 58.50% रही, जो इसकी मजबूत बाजार स्थिति को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.