रेखा झुनझुनवाला का चहेता स्टॉक Titan 4% उछला, बनाया नया ऑल टाइम हाई, ब्रोकरेज बोला अब भी है कमाई का मौका
Titan के शेयर Q3FY26 के मजबूत बिजनेस अपडेट के बाद इसके शेयरों में जबरदस्त उछाल आया, जिससे शेयर अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए. इसी के साथ निवेशकों और ब्रोकरेज का भरोसा और मजबूत हुआ है. टाइटन के शेयर में दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है.
Titan Share Price: पॉपुलर ज्वेलरी कंपनी Titan के शेयर आज खूब सुर्खियों में है. इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बुधवार, 7 जनवरी की सुबह Titan के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा चढ़कर अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 4300 रुपये पर पहुंच गए. यानी इसी के साथ इसने अपना ऑल टाइम हाई बनाया.
Titan के शेयरों में ये रैली कंपनी के Q3 बिजनेस अपडेट के बाद देखने को मिली. सुबह 10.27 बजे तक Titan का शेयर 4.35 फीसदी की मजबूती के साथ 4,290 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. टाइटन के Q3FY26 बिजनेस अपडेट के पॉजिटिव रुख ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है. निवेशकों के अलावा ब्रोकरेज हाउस एक्सपर्ट्स का मानना है कि टाइटन के शेयरों में कमाई के आगे भी मौके हैं.
कैसा रहा Q3FY26 का प्रदर्शन?
Titan ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद Q3FY26 का बिजनेस अपडेट जारी किया. दिसंबर तिमाही में कंपनी के कंज्यूमर बिजनेस ने सालाना आधार पर 40 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज की. कंपनी के ज्वेलरी पोर्टफोलियो ने Q3FY26 में 41 फीसदी Y-o-Y ग्रोथ दिखाई. इसमें एवरेज सेलिंग प्राइस यानी ASP में तेज बढ़ोतरी की अहम भूमिका रही, जिसने फ्लैट बायर ग्रोथ के असर को संतुलित किया. टाइटन के प्रमुख ब्रांड Tanishq और CaratLane के लिए सेल्स ग्रोथ भी मजबूत रही.
इंटरनेशनल विस्तार पर फोकस
Titan अब हाई-मार्जिन कैटेगरी में अपने इंटरनेशनल बिजनेस को तेजी से बढ़ा रही है. कंपनी का लक्ष्य मीडियम टर्म में विदेशों में Tanishq स्टोर्स की संख्या 22 से बढ़ाकर 50 करने का है. इस विस्तार का मकसद सिर्फ संपन्न भारतीय प्रवासियों तक सीमित नहीं है, बल्कि Damas Jewellery के अधिग्रहण और इंटीग्रेशन के बाद एक बड़े ग्लोबल डायस्पोरा को भी टारगेट करना है.
लैब-ग्रोउन डायमंड सेगमेंट में एंट्री
इसके अलावा Titan ने लैब-ग्रोउन डायमंड सेगमेंट में भी कदम रख दिया है. कंपनी ने “beYon – from the House of Titan” नाम से एक नया ब्रांड लॉन्च किया है, जिसे एक्सक्लूसिव स्टोर फॉर्मेट के जरिए पेश किया जा रहा है.
रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
Titan के शेयर में दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी है. ये झुनझुनवाला परिवार के पसंदीदा स्टॉक्स में से एक है. Trendlyne के मुताबिक इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी सितंबर 2025 तक 5.3 फीसदी दर्ज की गई. उनके पास कंपनी के कुल 47,293,470 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू करीब 20,169.2 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: Mazagon Dock से कम नहीं ये 2 स्मॉलकैप स्टॉक्स, ग्रोथ से मचा रहीं धमाल, अब नेवी के 2 लाख करोड़ के ऑर्डर पर नजर
ब्रोकरेज ने क्या दिया टारगेट?
ICICI Direct ब्रोकरेज फर्म ने Titan के विस्तार प्लान और मजबूत ग्रोथ के आधार पर इसके बेहतर रिटर्न की संभावना जताई. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें कमाई के अच्छे मौके हैं. ब्रोकरेज फर्म के अनुमान के मुताबिक Titan के शेयर 12 महीने के अंदर 4,715 रुपये के टारगेट तक पहुंच सकते हैं. अभी इसकी वर्तमान कीमत 4,284.90 रुपये है. ऐसे में इसमें 10.04% का अपसाइड देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
पाइप बनाने वाली कंपनी को 3 महीने में मिले 3100 करोड़ के टेंडर, ऑर्डर बुक ₹23460 करोड़, LIC का लगा है दांव
₹50 के इस शेयर में गजब का एक्शन! ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी, FIIs का लगा पैसा; Honda- TVS हैं क्लाइंट
मुकुल अग्रवाल और आशीष कचोलिया का इन 2 शेयरों पर दांव, ROCE 63%, कर्ज भी ना के बराबर, दिया 100% तक रिटर्न
