Meesho और Vidya Wires IPO के बीच OYO का बड़ा कदम: इसी महीने होगी EGM, तेज हुई IPO तैयारी
साल का आखिरी महीना निवेशकों के लिए बेहद व्यस्त रहने वाला है क्योंकि इस महीने करीब ₹40,000 Crore के IPO आने वाले हैं. इसमें Meesho IPO, Aequs IPO, Vidya Wires IPO, Wakefit Innovations IPO और ICICI Prudential AMC IPO जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसी बीच एक और दिग्गज कंपनी ने भी अपनी IPO तैयारी तेज कर दी है. बात हो रही है OYO IPO की, जिसने लंबे समय से बाजार में कदम रखने की योजना बना रखी थी.
कंपनी इसी महीने अपनी EGM आयोजित करने जा रही है, जिसमें IPO से जुड़ी रणनीति और पूंजी जुटाने की योजना पर बड़ा फैसला हो सकता है. बाजार सूत्रों के मुताबिक OYO IPO के जरिए कंपनी जितना पैसा जुटाना चाहती है, वह फाइनल स्टेज में पहुंच चुका है. निवेशकों के लिए यह IPO नए मौके ला सकता है, लेकिन साथ ही बिजनेस मॉडल, कर्ज और वैल्यूएशन से जुड़े जोखिमों को भी समझना जरूरी होगा. कुल मिलाकर OYO ने दिसंबर में IPO की दिशा में तेज कदम बढ़ा दिए हैं.




