
Ather Energy IPO: लिस्टिंग से हुए निराश, जानें आगे के लिए क्या होनी चाहिए रणनीति
Ather Energy के आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों को इसकी लिस्टिंग से खासी निराशा हाथ लगी है. लंबे समय के बाद बाजार में एक मेनबोर्ड आईपीओ आया, जिसकी भी लिस्टिंग अच्छी नहीं होने की वजह से खासतौर वे निवेशक निराश हुए हैं, जो आईपीओ के लिस्टिंग गेन से पैसा बनाना चाहते हैं. मंगलवार को बाजार में एथर एनर्जी के आईपीओ की लिस्टिंग हुई. शुरुआत में इसका शेयर जब बाजार में लिस्ट हुआ, तो 321 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 2 फीसदी के प्रीमियम के साथ 328 रुपये के भाव पर खुला. इससे पहले यह IPO कुल 1.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1.78 गुना और QIB का कोटा 1.70 गुना भरा था. हालांकि NII का कोटा पूरा नहीं भर पाया था. हल्की मजबूती के साथ हुई लिस्टिंग के बाद दिन के आखिर में शेयर में लिस्टिंग प्राइस से 8.54 फीसदी और इश्यू प्राइस से 6.54 फीसदी गिरावट के साथ 300 रुपये पर बंद हुआ. अब आगे इस शेयर में क्या रणनीति होनी चाहिए, क्या Ather Energy के शेयर से मुनाफावसूली कर लें या बने रहना चाहिए? जानिए इस वीडियो में Lakshmishree Investment & Securities के HoR, Anshul Jain से.
More Videos

क्या आपको मिला IPO में शेयर? मोबाइल से ऐसे चेक करें HDB और Sambhv IPO Allotment

HDB Financial IPO: साल का सबसे बड़ा इश्यू कराएगा कमाई या साबित होगा फुस्स, जानें एक्सपर्ट की राय

सबकी तकदीर बदल देगा PhonePe का मेगा IPO? जानें- किस तैयारी में है कंपनी
