
Ather Energy IPO: लिस्टिंग से हुए निराश, जानें आगे के लिए क्या होनी चाहिए रणनीति
Ather Energy के आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों को इसकी लिस्टिंग से खासी निराशा हाथ लगी है. लंबे समय के बाद बाजार में एक मेनबोर्ड आईपीओ आया, जिसकी भी लिस्टिंग अच्छी नहीं होने की वजह से खासतौर वे निवेशक निराश हुए हैं, जो आईपीओ के लिस्टिंग गेन से पैसा बनाना चाहते हैं. मंगलवार को बाजार में एथर एनर्जी के आईपीओ की लिस्टिंग हुई. शुरुआत में इसका शेयर जब बाजार में लिस्ट हुआ, तो 321 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 2 फीसदी के प्रीमियम के साथ 328 रुपये के भाव पर खुला. इससे पहले यह IPO कुल 1.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1.78 गुना और QIB का कोटा 1.70 गुना भरा था. हालांकि NII का कोटा पूरा नहीं भर पाया था. हल्की मजबूती के साथ हुई लिस्टिंग के बाद दिन के आखिर में शेयर में लिस्टिंग प्राइस से 8.54 फीसदी और इश्यू प्राइस से 6.54 फीसदी गिरावट के साथ 300 रुपये पर बंद हुआ. अब आगे इस शेयर में क्या रणनीति होनी चाहिए, क्या Ather Energy के शेयर से मुनाफावसूली कर लें या बने रहना चाहिए? जानिए इस वीडियो में Lakshmishree Investment & Securities के HoR, Anshul Jain से.
More Videos

मोबाइल हो गया चोरी? घबराएं नहीं! इन 8 स्टेप्स में आसानी से ढूंढें अपना फोन shape हमले से पहले कैसा दिखता था आतंकी मसूद का ठिकाना shape 07 May 2025 SATISH VISHWKARMAshape हमले से पहले कैसा दिखता था आतंकी मसूद का ठिकाना shape 07 May 2025 SATISH VISHWKARMA

गर्मी में भी सर्दी जैसा एहसास देगा भारत की ये हिल स्टेशन

हमले से पहले कैसा दिखता था आतंकी मसूद का ठिकाना
