
Ather Energy IPO : जानें कब खुलेगा, कितना है जीएमपी और क्या रहेगा प्राइस मूल्य बैंड?
इलेक्ट्रिक टूव्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने बाजार नियामक सेबी को आईपीओ के लिए आवेदन सौंपा है. सेबी को सौंपे गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक एथर एनर्जी इनिशियल पब्लिक ऑफर के जरिये भारतीय बाजार से करीब 3,100 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस इश्यू साइज के हिसाब से कंपनी का वैल्युएशन करीब 14 हजार करोड़ रुपये होता है. बहरहाल, यहां इस वीडियो में जानते हैं कि DRHP में दी गई जानकारी के मुताबिक यह इस इश्यू में कितना हिस्सा फ्रेश शेयर का होगा और कितना हिस्सा ऑफर फॉर सेल का रहेगा. इसके अलावा यह आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए कब से ओपन होगा, साथ ही यह भी बताया जाएगा कि रिटेल कैटेगरी के निवेशकों को मिनिमम कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा. इसके अलावा आईपीओ के तहत जारी किए जाने वाले शेयर का प्राइस बैंड क्या रखा जाएगा. इसके अलावा फिलहाल ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर कैसा माहौल यह जानकारी भी इस वीडियो में बताया जाएगा.
More Videos

क्या 2 मेगा IPO लाने की तैयारी कर रहे बड़े मुकेश अंबानी, Jio Financial के शेयरों में तेजी क्यों?

बंपर होगी कमाई! ऐसे तुरंत चेक करें कि Crizac Limited के शेयर मिले या नहीं!

Reliance Retail IPO Update : FMCG सेक्टर में Reliance Industries करेगी खेल!
