Ather Energy का IPO खुला, पहले घंटे में 15 फीसदी सब्सक्राइब; GMP लुढ़का

Ather Energy का IPO 2,981.06 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है, जिसमें 8.18 करोड़ नए शेयर जारी किए जा रहे हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर है, और लॉट साइज 46 शेयरों का है.

Ather IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला Image Credit: Ather/IPO

Ather Energy का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. ये कुल 2,981.06 करोड़ रुपये का है. इस इश्यू में दो हिस्से हैं एक तो नया इश्यू, जिसमें कंपनी 8.18 करोड़ नए शेयर जारी कर रही है, जिसकी वैल्यू 2,626.30 करोड़ है. दूसरा हिस्सा है ऑफर फॉर सेल (OFS), जिसमें मौजूदा शेयरधारक 1.11 करोड़ शेयर बेच रहे हैं, जिसकी वैल्यू 354.76 करोड़ है. चलिए जानते हैं इस आईपीओ के खुलते ही इसे कैसा रिस्पॉन्स मिला और क्या है आईपीओ डिटेल्स.

Ather Energy IPO: डिटेल्स

शुरुआत में कैसा मिला रिस्पॉन्स?

अब तक सब्सक्रिप्शन:

तारीखQIBNIINII (> ₹10L)NII (< ₹10L)RetailEMPTotal
28 अप्रैल00.0100.030.150.380.03

रिटेल निवेशकों ने 13%, कर्मचारियों ने 34% सब्सक्राइब किया और कुल मिलाकर खबर लिखे जाने तक एथर एनर्जी को 3 फीसदी का सब्सक्रिप्शन मिला है.

Ather Energy IPO GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)

एथर एनर्जी के जीएमपी की बात करें तो इसका जीएमपी घटकर अब शून्य हो गया है. मतलब अगर आप 321 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर शेयर खरीदते हैं, तो लिस्टिंग पर भी शेयर की कीमत यही रह सकती है. यानी अभी के हिसाब से कोई प्रॉफिट या लॉस नहीं दिख रहा है.

Ather IPO में निवेश से पहले ये 10 बातें जरूर जान लें, GMP से लेकर रिस्क बताएंगे निवेश करना है या नहीं

IPO निवेश लायक है?

क्या हैं रिस्क?

डिसक्लेमर: इस खबर में IPO से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह IPO में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.