Ather Energy का IPO खुला, पहले घंटे में 15 फीसदी सब्सक्राइब; GMP लुढ़का
Ather Energy का IPO 2,981.06 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है, जिसमें 8.18 करोड़ नए शेयर जारी किए जा रहे हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर है, और लॉट साइज 46 शेयरों का है.
Ather Energy का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. ये कुल 2,981.06 करोड़ रुपये का है. इस इश्यू में दो हिस्से हैं एक तो नया इश्यू, जिसमें कंपनी 8.18 करोड़ नए शेयर जारी कर रही है, जिसकी वैल्यू 2,626.30 करोड़ है. दूसरा हिस्सा है ऑफर फॉर सेल (OFS), जिसमें मौजूदा शेयरधारक 1.11 करोड़ शेयर बेच रहे हैं, जिसकी वैल्यू 354.76 करोड़ है. चलिए जानते हैं इस आईपीओ के खुलते ही इसे कैसा रिस्पॉन्स मिला और क्या है आईपीओ डिटेल्स.
Ather Energy IPO: डिटेल्स
- ओपनिंग डेट: सोमवार, 28 अप्रैल 2025
- क्लोजिंग डेट: बुधवार, 30 अप्रैल 2025
- इश्यू प्राइस बैंड: 304 से 321 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज: 46 शेयरों का एक लॉट रहेगा
- कुल इश्यू साइज: 9,28,67,945 शेयर
- अलॉटमेंट डेट: शुक्रवार, 2 मई 2025
- रिफंड्स की शुरुआत: सोमवार, 5 मई 2025
- डिमैट खाते में शेयर क्रेडिट होने की तारीख: सोमवार, 5 मई 2025
- लिस्टिंग डेट: मंगलवार, 6 मई 2025
- UPI मंडेट कंफर्मेशन का कट-ऑफ टाइम: 30 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे तक
शुरुआत में कैसा मिला रिस्पॉन्स?
अब तक सब्सक्रिप्शन:
तारीख | QIB | NII | NII (> ₹10L) | NII (< ₹10L) | Retail | EMP | Total |
---|---|---|---|---|---|---|---|
28 अप्रैल | 0 | 0.01 | 0 | 0.03 | 0.15 | 0.38 | 0.03 |
रिटेल निवेशकों ने 13%, कर्मचारियों ने 34% सब्सक्राइब किया और कुल मिलाकर खबर लिखे जाने तक एथर एनर्जी को 3 फीसदी का सब्सक्रिप्शन मिला है.
Ather Energy IPO GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)
एथर एनर्जी के जीएमपी की बात करें तो इसका जीएमपी घटकर अब शून्य हो गया है. मतलब अगर आप 321 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर शेयर खरीदते हैं, तो लिस्टिंग पर भी शेयर की कीमत यही रह सकती है. यानी अभी के हिसाब से कोई प्रॉफिट या लॉस नहीं दिख रहा है.
IPO निवेश लायक है?
- Ather ने भारतीय E2W मार्केट में कई फीचर्स पेश किए हैं जो पहली बार इस्तेमाल किया गया है. जैसे टचस्क्रीन डैशबोर्ड, फास्ट चार्जिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल, और स्मार्ट हेलमेट्स.
- Ather के स्कूटरों को प्रीमियम कीमत पर बेचा जाता है जो हाई क्वालिटी, कस्टमर एक्सपीरियंस और टेक्नोलॉजी इंटिग्रेशन पर जोर देते हैं.
- Ather की डिजाइन प्रक्रिया में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर पूरा कंट्रोल है. इससे कंपनी मार्केट चेंज के साथ अपने ग्लोबल चिप शार्टेज और दूसरी तरह की परेशानियों से तुरंत निजात पा सकती है.
- Ather का मॉडल ऐसा है जिसमें वो अपनी नॉन-कोर कंपोनेंट्स का प्रोडक्शन दूससे मैन्युफैक्चरिंग से कराता है, जबकि R&D और असेंबली पर अधिक निवेश करता है.
क्या हैं रिस्क?
- Ather अपनी बैटरी पैक को छोड़कर बाकी सभी हिस्सों के लिए बाहरी सप्लायर पर निर्भर है.
- Ather को पिछले कुछ सालों में घाटा हुआ है, जिसमें 1060 करोड़ रुपये का नुकसान भी शामिल है जो FY24 में हुआ.
- इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री अभी भी बहुत कम है और बढ़ते कॉम्पटीशन के कारण Ather की बढ़ोतरी सीमित हो सकती है.
- यदि सरकार की नीतियां बदलती हैं तो Ather की बिक्री और कीमतों पर प्रभाव पड़ सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में IPO से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह IPO में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.