जुनिपर ग्रीन एनर्जी का 3,000 करोड़ का IPO प्लान, फाइल किया DRHP, Suzlon-Waaree को देगी टक्कर
जुनिपर ग्रीन एनर्जी IPO लाने जा रही है. कंपनी ने सेबी के पास 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए DRHP फाइल किए हैं. यह पूरी तरह से फ्रेश शेयर बिक्री है. IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी सहायक कंपनियों जुनिपर ग्रीन गामा वन, जुनिपर ग्रीन थ्री, जुनिपर ग्रीन फील्ड, जुनिपर ग्रीन बीम, जुनिपर ग्रीन काइट और जुनिपर ग्रीन रे टू में कर्ज चुकाने के लिए करेगी.

Juniper Green Energy: जुनिपर ग्रीन एनर्जी IPO लाने जा रही है. कंपनी ने सेबी के पास 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए DRHP फाइल किए हैं. यह पूरी तरह से फ्रेश शेयर बिक्री है. इसमें कोई पुराने शेयर नहीं बेचे जाएंगे. कंपनी 600 करोड़ रुपये का प्री-आईपीओ राउंड भी आयोजित कर सकती है. इससे IPO का साइज कम हो सकता है.
IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी सहायक कंपनियों जुनिपर ग्रीन गामा वन, जुनिपर ग्रीन थ्री, जुनिपर ग्रीन फील्ड, जुनिपर ग्रीन बीम, जुनिपर ग्रीन काइट और जुनिपर ग्रीन रे टू में कर्ज चुकाने के लिए करेगी. इसमें 1,157.7 करोड़ रुपये इन कंपनियों के कर्ज के लिए और 1,092.3 करोड़ रुपये अन्य कर्ज और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए होंगे.
क्या करती है कंपनी?
जुनिपर ग्रीन एनर्जी बड़े पैमाने पर रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स बनाती और मेंटेन करती है. यह बिजली सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं को बेचती है. गुरुग्राम की इस कंपनी को क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसंबर 2024 तक भारत की टॉप 10 Renewable Energy Projects कंपनियों में गिना जाता है.
साल 2018 से शुरुआत के बाद कंपनी ने 7,898.45 मेगावाट की क्षमता वाले 48 प्रोजेक्ट बनाए हैं. इनमें 17 प्रोजेक्ट (954.30 मेगावाट) चल रहे हैं, 18 प्रोजेक्ट (3,153.35 मेगावाट) under construction हैं और 13 प्रोजेक्ट (3,790.80 मेगावाट) की योजना है. ये प्रोजेक्ट गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हैं.
कंपनी का क्या है टारगेट?
कंपनी ने सुजलॉन एनर्जी, फर्स्ट सोलर, वारी, गोल्डी, सनग्रो और टीबीईए जैसी कंपनियों के साथ लंबे समय के लिए साझेदारी की है ताकि प्रोजेक्ट सुचारू रूप से चलें. 31 दिसंबर 2024 तक नौ महीनों में कंपनी की इनकम 351.59 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 7.82 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
IPO का मैनेजमेंट ICICI सिक्योरिटीज, HCB सिक्योरिटीज, JM फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कर रहे हैं. यह IPO जुनिपर ग्रीन एनर्जी को अपने प्रोजेक्ट्स बढ़ाने और कर्ज कम करने में मदद करेगा. इससे भारत में Renewable Energy क्षेत्र को और मजबूती मिलेगी.
Latest Stories

Meesho IPO: 4250 करोड़ जुटाने की तैयारी, FY25 में दर्ज किए थे 1.8 अरब ऑर्डर; जल्द DRHP करेगी फाइल

IPO Calendar: अगले हफ्ते IPO की बाढ़! 19 कंपनियां शेयर बाजार में देंगी दस्तक, दांव लगाने के लिए पैसा रखें तैयार

HDB फाइनेंशियल IPO: कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट? जानें ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन स्टेटस चेक करने का तरीका
