साइबर ठगों ने प्रोफेसर को बनाया निशाना, व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए 2 करोड़ रुपये ठगे, खुद को रखें ऐसे सेफ
आंध्र प्रदेश के एक रिटायर्ड शिक्षक से साइबर ठगों ने करीब 2 करोड़ रुपये ठग लिए . यह धोखा एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए हुआ, जिसमें झूठे निवेश के टिप्स दिए गए . टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित डॉ. एम. बटमणबने मॉनिस्सैमी पॉन्डिचेरी के जिपमर (JIPMER) के पूर्व निदेशक और प्रोफेसर हैं.

Cyber Crime: आंध्र प्रदेश के एक रिटायर्ड शिक्षक से साइबर ठगों ने करीब 2 करोड़ रुपये ठग लिए. यह धोखा एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए हुआ, जिसमें झूठे निवेश के टिप्स दिए गए. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित डॉ. एम. बटमणबने मॉनिस्सैमी पॉन्डिचेरी के जिपमर (JIPMER) के पूर्व निदेशक और प्रोफेसर हैं. मॉनिस्सैमी ने 18 जून को पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज की.
ठगों ने डॉ. मॉनिस्सैमी को एक व्हाट्सएप ग्रुप ‘H-10 नुवामा हेल्थ ग्रुप’ में जोड़ा. यह ग्रुप नुवामा नाम की वित्तीय कंपनी से जुड़ा लगता था. इसमें उनकी पहले से कुछ निवेश थे. इसलिए उन्हें ग्रुप पर भरोसा हो गया. एक महिला जिसने खुद को “कंगना” बताया कि उसने उनसे संपर्क किया और नुवामा की नकली वेबसाइट पर रजिस्टर करने को कहा.
ये भी पढ़े: JDIL, एशियन एनर्जी समेत इन 4 OIL कंपनियों पर रखें नजर, ऑर्डर बुक दमदार, निवेश से पहले देख लें रिटर्न
क्या है पूरा मामला
डॉ. मॉनिस्सैमी ने 19 अप्रैल को 10,000 रुपये निवेश किए और 13,000 रुपये वापस मिले. इस छोटे मुनाफे से भरोसा बढ़ा और उन्होंने अगले कुछ हफ्तों में 1.9 करोड़ रुपये निवेश कर दिए. नकली वेबसाइट पर उनका खाता 35 करोड़ रुपये दिखाने लगा. लेकिन जब उन्होंने 5 करोड़ रुपये निकालने की कोशिश की तो उनसे 32 लाख रुपये की प्रोसेसिंग फी मांगी गई, जिसे बाद में 25% कर दिया गया. पैसे निकालने की उम्मीद में उन्होंने 7.9 लाख रुपये और भेज दिए, लेकिन पैसे नहीं मिले.
ये भी पढ़े: साइबर ठगी पर CBI का शिकंजा, 8.5 लाख फर्जी बैंक खातों के मामले में 9 लोग पकड़े गए, ऐसे रहें सतर्क
ऐसे रखें खुद को सेफ
- व्हाट्सएप जैसे अनजान ग्रुप्स से निवेश की सलाह न मानें .
- किसी भी निवेश से पहले कंपनी की असलियत जांचें .
- अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें और अनजान लोगों से बात न करें .
- अगर कोई ऑफर बहुत अच्छा लगे, तो सावधान रहें.
ये भी पढ़े: सिर्फ 16499 रुपये में सैमसंग का नया स्मार्टफोन! AI, 4K कैमरा और 6 साल तक अपडेट फ्री, कलर च्वॉइस भी मजेदार
Latest Stories

iPhone 17 में 8x जूम समेत होंगे ये खास फीचर्स, जान लें कितनी होगी कीमत, इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी

अब ट्रैफिक चालान के नाम पर ठगी कर रहे जालसाज, WhatsApp पर मिला लिंक, खाते से उड़ी लाखों की रकम

Samsung Galaxy Z Flip 6 पर बंपर ऑफर, 44000 रुपये तक सस्ता, जानें कैसे उठाएं लाभ
