आज से खुल रहा सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी का IPO, GMP जीरो, पैसा लगाने से पहले जान लें कंपनी कितनी दमदार

सोलर पैनल और बैटरी बनाने वाली कंपनी Fujiyama Power Systems Ltd का आईपीओ 13 नवंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलने वाला है. हालांकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम जीरो है. अगर आप इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इसके प्राइस बैंड, लॉट साइज से लेकर दूसरी डिटेल्‍स जान लें.

फुजियामा पावर सिस्टम्स आईपीओ Image Credit: money9live.com

Fujiyama Power Systems IPO: शेयर मार्केट में इन दिनों जबरदस्त हलचल है. आए दिन नए-नए आईपीओ लॉन्‍च हो रहे हैं. इसी बीच सोलर पैनल और बैटरी बनाने वाली कंपनी Fujiyama Power Systems Ltd भी अपना आईपीओ लेकर आई है. कंपनी का ₹600 करोड़ का इश्यू गुरुवार, 13 नवंबर से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है, जो सोमवार, 17 नवंबर तक खुला रहेगा. इसका ग्रे मार्केट में प्रदर्शन अच्‍छा नहीं है, यही वजह है कि इसके GMP का अभी तक खाता भी नहीं खुल पाया है. अगर आप इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आईपीओ और कंपनी के बारे में डिटेल जान लें.

IPO प्राइस बैंड और साइज

Fujiyama Power Systems के इस मेनबोर्ड IPO का प्राइस बैंड ₹216 से ₹228 प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें 2.63 करोड़ नए शेयरों के जरिए ₹600 करोड़ जुटाए जाएंगे, जबकि 1 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है.

GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) का नहीं खुला खाता

बाजार में फिलहाल इस इश्यू को लेकर उत्साह कम दिख रहा है. यही वजह है कि इसका खाता तक नहीं खुला. इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 13 नवंबर की सुबह तक Fujiyama Power Systems का GMP ₹0 रहा, यानी लिस्टिंग के समय इसमें कोई प्रीमियम या डिस्काउंट की उम्मीद नहीं है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस इसके प्राइस बैंड ₹228 के आसपास रह सकती है.

IPO रिजर्वेशन डिटेल्स

इस इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 35% रिटेल निवेशकों के लिए और 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए आरक्षित है.

लॉट साइज और निवेश सीमा

IPO का लॉट साइज 65 शेयरों का है. यानी रिटेल निवेशक को कम से कम ₹14,820 (₹228 प्रति शेयर के ऊपरी प्राइस बैंड पर) निवेश करना होगा. वहीं अधिकतम 13 लॉट (₹1,92,660) तक आवेदन किया जा सकता है.

लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर Motilal Oswal Investment Advisors Ltd. हैं, जबकि MUFG Intime India Pvt. Ltd. रजिस्ट्रार की भूमिका में है.

अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट

IPO 17 नवंबर को बंद होने के बाद 18 नवंबर को अलॉटमेंट फाइनल होगा. 19 नवंबर को शेयर निवेशकों के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे और 20 नवंबर को इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी.

यह भी पढ़ें: 5 टुकड़ों में बंटेगा इस बिस्किट कंपनी का शेयर, रिकॉर्ड डेट तय, दमदार Q2 रिजल्‍ट से भी फोकस में स्‍टॉक

कंपनी की वित्तीय स्थिति

Fujiyama Power Systems का मुनाफा हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ा है. FY23 में कंपनी ने ₹24.37 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था, जो FY24 में ₹45.30 करोड़ और FY25 में ₹156.34 करोड़ तक पहुंच गया. इसी तरह, FY23 में कंपनी की रेवेन्यू ₹664.08 करोड़ थी, जो FY24 में बढ़कर ₹924.69 करोड़ और FY25 में ₹1,540.68 करोड़ हो गई.

साल 2025 की पहली तिमाही (अप्रैल–जून) में ही कंपनी ने ₹597.35 करोड़ की रेवेन्यू और ₹67.59 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी का मकसद इस IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने, कुछ कर्जों के भुगतान और जनरल कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करना है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Online परीक्षा कराने वाली इस कंपनी का खुल रहा IPO, सिंगापुर से USA तक फैला है बिजनेस, जानें पूरी डिटेल्स

PhysicsWallah IPO के GMP में मामूली बढ़त, ब्रोकरेज फर्म Lakshmishree ने कहा लंबे समय के लिए खरीद लो; जानें कितना हुआ सब्सक्राइब

Tenneco Clean Air India IPO के GMP में तेजी के बीच ब्रोकरेज फर्म Geojit ने कहा लगाओ पैसा, पहले दिन इतना हुआ सब्सक्राइब

ब्रोकरेज फर्म ने कहा- इस AI बेस्ड सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस कंपनी के IPO से रहें दूर, दांव लगाने का है मन तो जान लें वजह

लिस्टिंग से पहले ही GMP भर रहा फर्राटा, ₹25800 मुनाफे की उम्‍मीद, जानें सब्‍सक्रिप्‍शन में कितना दिखा रहा कमाल

इस कंपनी का ₹3,600 करोड़ का IPO खुलते ही GMP में हुआ धमाका, जानें कितना मुनाफा होने का मिल रहा सिग्नल