5 टुकड़ों में बंटेगा इस बिस्किट कंपनी का शेयर, रिकॉर्ड डेट तय, दमदार Q2 रिजल्‍ट से भी फोकस में स्‍टॉक

बेकरी प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनी Mrs Bectors Food Specialities जल्‍द ही स्प्लिट करेगी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है. इसके अलावा कंपनी ने अभी अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. जिसमें उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है.

Mrs Bectors Food Specialities करेगी स्‍टॉक स्पिल्‍ट Image Credit: money9 live

Stock Split and Q2 Results: बिस्किट और बेकरी प्रोडक्‍ट बनाने वाली पॉपुलर FMCG कंपनी Mrs Bectors Food Specialities Ltd के शेयर आजकल सुर्खियों में है. कंपनी जल्‍द ही स्‍टॉक स्प्लिट करने वाली है. यानी मौजूदा शेयरों को कई टुकड़ों में बांटने वाली है. साथ ही कंपनी ने अभी अपने दूसरी तिमाही के नतीजे भी जारी किए है, जिसमें उसका प्रदर्शन शानदार रहा है. इन दोनों ही चीजों के चलते इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है.

शेयरों में उछाल

कंपनी ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में दमदार वित्तीय नतीजे पेश किए हैं, जिसके बाद इसके शेयरों में हल्की बढ़त देखी गई. ₹7,957 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर ₹1,300.30 प्रति शेयर के दिन के उच्च स्तर तक पहुंच गए थे, जो पिछले बंद भाव ₹1,290.65 से 0.80% ऊपर है. हालांकि बाद में ये गिरकर 1289.30 रुपये पर बंद हुए. पिछले तीन सालों में स्टॉक ने 213% का रिटर्न दिया है.

तिमाही नतीजों की झलक

दूसरी तिमाही रिजल्‍ट में कंपनी का कोर रेवेन्यू Q2 FY26 में ₹551 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही ₹496 करोड़ से 11% ज्यादा है. वहीं तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर इसमें 17% की ग्रोथ दर्ज की गई है. खर्चों की बात करें तो कंपनी का कुल व्यय ₹509 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 13% की वृद्धि और तिमाही आधार पर 16% की बढ़त दर्शाता है. वहीं मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी ने ₹36.50 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 6% घटा है (Q2 FY25 में ₹39 करोड़). हालांकि, पिछले तिमाही के ₹31 करोड़ की तुलना में 18% की बढ़त दर्ज की गई है.

स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

कंपनी ने हाल ही में 1:5 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. यानी ₹10 फेस वैल्‍यू वाले एक शेयर को पांच टुकड़ों में बांटा जाएगा. जिससे इसकी वैल्‍यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी. कंपनी का मकसद इससे बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाना और रिटेल निवेशकों की भागीदारी को आसान बनाना है. इसके लिए कंपनी ने 12 दिसंबर रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय की है.

यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी को झटका! RPower का 97% घटा मुनाफा पर रेवेन्‍यू ग्रोथ से जगी उम्‍मीद, अब 600 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी

कंपनी का कामकाज

1980 के दशक में लुधियाना में इसकी नींव पड़ी. आज कंपनी भारत की प्रमुख बिस्किट और बेकरी निर्माता बन चुकी है. कंपनी न केवल भारत के 23 राज्यों में 5.5 लाख रिटेलर्स के माध्यम से अपने प्रोडक्‍ट बेच रही है, बल्कि वैश्विक स्तर पर एक्सपोर्ट भी कर रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.