अनिल अंबानी को झटका! RPower का 97% घटा मुनाफा पर रेवेन्‍यू ग्रोथ से जगी उम्‍मीद, अब 600 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के दूसरी तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहे. कंसॉलिडेटेड मुनाफा जहां काफी घट गया, वहीं रेवेन्‍यू और मार्जिन ग्रोथ ने इसे सहारा दिया. अब कंपनी फॉरेन करेंसी कंवर्टिबल बॉड्स से रकम जुटाने की तैयारी में है. इसके लिए बोर्ड से मंजूरी मिल गई है.

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर का कंसॉलिडेटेड मुनाफा घटा Image Credit: money9 live

Reliance Power Ltd Q2 results: अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Power Ltd (RPower) आजकल सुर्खियों में है. कंपनी ने हाल ही में अपने जुलाई–सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं. जिसमें कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 97% घट गया है. हालांकि कंपनी के रेवेन्‍यू और मार्जिन ग्रोथ में इजाफा हुआ है. जिससे कंपनी को ग्रोथ की उम्‍मीद बरकरार है. अब कंपनी आगे की तैयारी में लगी है. इसी सिलसिले में शेयरधारकों से फॉरेन कंवर्टिबल बांड्स (FCCBs) जारी करने के लिए मंजूरी लेने का फैसला किया गया है, जिससे 600 मिलियन डॉलर जुटाए जाएंगे.

कैसा रहा रिजल्‍ट?

कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 97 फीसदी घटकर ₹87.3 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹2,878 करोड़ का मुनाफा हुआ था. हालांकि, कंपनी के कारोबार यानी रेवेन्यू में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस तिमाही में रेवेन्यू 12.2% बढ़कर ₹1,974 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹1,760 करोड़ था.कंपनी का भी 64.3% की मजबूत बढ़त के साथ ₹618 करोड़ पर पहुंच गया, जो एक साल पहले ₹376 करोड़ था. कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 21.4% से बढ़कर 31.3% हो गया है.

FCCBs जारी करने की मंजूरी

Reliance Power के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों से फॉरेन करेंसी कंवर्टिबल बांड्स (FCCBs) जारी करने के लिए मंजूरी लेने का फैसला किया है. कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 600 मिलियन डॉलर तक के FCCB इश्यू के लिए शेयरधारकों से अनुमति लेने को मंजूरी दी है. यह इश्यू अंतरराष्ट्रीय ऑफरिंग या प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर किया जा सकता है, जो जरूरी परमिशन और कानूनों के हिसाब से होगा.

यह भी पढ़ें: इस शुगर स्‍टॉक में दिख सकती है हलचल, कंपनी देगी 350% डिविडेंड, जानिए कब और किसे मिलेगा पैसा

शेयरों का हाल

Reliance Power के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसकी वर्तमान कीमत 41.71 रुपये है. इसके शेयर हफ्तेभर में 3 फीसदी से ज्‍यादा उछले हैं. हालांकि सालभर का इसका प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है. लेकिन 3 साल में इसने 162 पर्सेंट और 5 साल में 1290 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.