ICICI Prudential AMC IPO Price Band Issue Size हुआ तय, जानिए सारी डिटेल
ICICI Prudential AMC, जो एसेट के लिहाज़ से देश की दूसरी सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड हाउस है, ने अपने ₹10,600 करोड़ के आईपीओ का ऐलान किया है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹2,061 से ₹2,165 प्रति शेयर तय किया गया है. यह ऑफर 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग की शुरुआत 19 दिसंबर से होने की उम्मीद है.
ICICI Prudential AMC में ICICI Bank की 51% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी Prudential Corporation Holdings के पास है. इस आईपीओ से जुटाई जाने वाली पूरी राशि Prudential को जाएगी, क्योंकि यह एक 100% ऑफर फॉर सेल (OFS) है. यानी कंपनी को इस इश्यू से कोई नई पूंजी प्राप्त नहीं होगी.




