अगले हफ्ते होने वाली है IPO की बारिश, Ather Energy समेत 5 इश्यू में मिलेगा निवेश का मौका
अगले सप्ताह आईपीओ मार्केट में हलचल बढ़ने वाली है. Ather Energy का मेनबोर्ड IPO और Iware Supplychain Services, Kenrik Industries, Arunaya Organics, Wagons Learning जैसे SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. Ather Energy का 2,981 करोड़ रुपये का इश्यू 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक खुलेगा. वहीं SME सेगमेंट में भी निवेशकों को शानदार अवसर मिलेंगे.
Upcoming Ipo: पिछले कुछ महीनों की शांति के बाद IPO मार्केट में एक बार फिर चहल-पहल दिखने लगी है. 28 अप्रैल से शुरू हो रहे नए सप्ताह में आपको 5 IPO सब्सक्रिप्शन के लिए देखने को मिलेंगे. मेनबोर्ड सेगमेंट में जहां Ather Energy का IPO आएगा, वहीं SME सेगमेंट में भी कई IPO खुलने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं कि अगले सप्ताह कौन-कौन से IPO खुलेंगे.
Ather Energy Limited IPO
Ather Energy का 2,981.06 करोड़ रुपये का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 28 अप्रैल को खुलेगा और 30 अप्रैल को बंद होगा. इस IPO में 2,626.30 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है, वहीं 354.76 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. Ather Energy IPO का प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम 1 लॉट (46 शेयर) की जरूरत होगी. इसके लिए खुदरा निवेशकों को 14,777 रुपये खर्च करने होंगे.
SME IPO
अगले सप्ताह SME सेगमेंट में 4 IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, जिनमें Iware Supplychain Services IPO, Kenrik Industries IPO, Arunaya Organics IPO और Wagons Learning IPO शामिल हैं.
Iware Supplychain Services IPO: Iware Supplychain Services IPO 27.13 करोड़ रुपये का है. इसमें निवेश का मौका 28 अप्रैल 2025 से मिलेगा और 30 अप्रैल को बंद होगा. इसका प्राइस 95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Kenrik Industries IPO: Kenrik Industries IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 29 अप्रैल को खुलेगा और 6 मई 2025 को बंद होगा. Kenrik Industries IPO का साइज 8.75 करोड़ रुपये है, जिसमें 34.98 लाख फ्रेश शेयर शामिल हैं. इस IPO का प्राइस 25 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Arunaya Organics IPO: Arunaya Organics IPO 33.99 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू है. इसमें 52.60 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कीमत 30.51 करोड़ रुपये होगी, और 6.00 लाख शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे, जिनकी कीमत 3.48 करोड़ रुपये होगी. इस IPO में निवेश का मौका 29 अप्रैल से मिलेगा और 2 मई 2025 को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 55-58 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
यह भी पढ़ें: कौन है असली बादशाह? IPO से पहले जान लें Ather Energy vs Ola Electric के पाई-पाई का हिसाब
Wagons Learning IPO: Wagons Learning IPO 38.38 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू है. इसमें 30.80 लाख फ्रेश शेयर और 16.00 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है. यह IPO 2 मई को खुलेगा और 6 मई 2025 को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 78-82 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.