Meesho IPO का धमाका, फाउंडर्स और निवेशकों को मिला हजारों करोड़ का वेल्थ बूस्ट

Meesho का IPO इस साल भारतीय स्टार्टअप जगत के लिए अब तक का सबसे बड़ा वेल्थ क्रिएशन मोमेंट साबित हुआ है. कंपनी की जोरदार लिस्टिंग ने न केवल निवेशकों को प्रभावित किया बल्कि लंबे समय से जुड़े शुरुआती भागीदारों को भी हजारों करोड़ रुपये का रिटर्न दिलाया. फाउंडर्स विदित आतरे और संजीव बर्नवाल की कुल 16.2 फीसदी हिस्सेदारी का कीमत बढ़कर 12,800 करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जो बताता है कि कंपनी ने ग्रोथ और मार्केट परफॉर्मेंस को किस स्तर पर साधा है.

एलिवेशन कैपिटल को 56 गुना और पीक एक्सवी पार्टनर्स को 40 गुना तक का शानदार रिटर्न मिला, जबकि वाई कॉम्बिनेटर ने 167 गुना गेन दर्ज किया, जो भारतीय टेक आईपीओ इतिहास में एक रिकॉर्ड माना जा रहा है. ग्लोबल दिग्गज जैसे प्रोसेस और सॉफ्टबैंक की हिस्सेदारियों का मूल्य भी अब भारी बढ़त में है. Meesho के शेयर 170.2 रुपये पर बंद हुए, जो इश्यू प्राइस से 53 फीसदी ऊपर है, और कंपनी का मार्केट कैप 77,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया. 81 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन ने इस आईपीओ को भारतीय टेक बाजार में ऐतिहासिक सफलता बना दिया.