इस कंपनी में लगी है Amazon और Samara Cap की पूंजी, 2000 करोड़ का ला रही IPO

अमेजन और समारा कैपिटल समर्थित मोरे रिटेल ने साल 2026 में 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाने की तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल स्टोर नेटवर्क को 3,000 तक बढ़ाने और 500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के लिए करेगी. विस्तार में जानें आईपीओ के बारे में.

2000 करोड़ रुपये वाला IPO Image Credit: @Money9live

More Retail IPO Planning to raise 2000 crore: प्राइमरी मार्केट का बाजार इस साल अभी तक सुस्त ही रहा है. इससे इतर जिन कंपनियों की लिस्टिंग हुई वह भी अपने निवेशकों को बहुत मुनाफा नहीं दे सकें. इसके अलावा अब तक कोई बड़ा इश्यू भी बाजार में नहीं आया है. हालांकि इस साल को खत्म होने में अभी 7 महीने बाकी हैं, बड़ी लिस्टिंग हो सकती है लेकिन अगले साल आईपीओ बाजार में रौनक आने की संभावना तेज है. दरअसल अमेजन और समारा कैपिटल की सुपरमार्केट चेन More Retail ने साल 2026 में लगभग 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ (IPO) लाने की प्लानिंग कर रही है.

क्या है कंपनी की प्लानिंग?

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कंपनी के एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. मोरे रिटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद नाम्बियार ने कहा, “हम अगले 12 से 18 महीनों में आईपीओ लाने की योजना बना रहे हैं. इस पेशकश से लगभग 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है और प्रमोटर हिस्सेदारी में करीब 10 फीसदी की कटौती हो सकती है.” नाम्बियार के मुताबिक, जुटाए जाने वाली रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से स्टोर की संख्या बढ़ाकर 2030 तक 3,000 करने और कंपनी को कर्ज मुक्त बनाने के लिए किया जाएगा. वर्तमान में कंपनी पर करीब 500 करोड़ रुपये का कर्ज है जिसमें लोन और नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) शामिल हैं.

प्रमोटर हिस्सेदारी में बड़ी बिक्री नहीं

आईपीओ में अधिकतर हिस्सा नए शेयरों की बिक्री (Fresh Issue) से आएगा. समारा कैपिटल और अमेजन जिनके पास क्रमशः 51 फीसदी और 48 फीसदी हिस्सेदारी है, फिलहाल अपने शेयर बेचने के मूड में नहीं हैं. बाकी शेयर कुछ फैमिली ऑफिस के पास हैं. हाल ही में कंपनी ने फैमिली ऑफिसेस से 150 करोड़ रुपये जुटाए हैं ताकि कंपनी का वैल्यूएशन तय किया जा सके.

वित्तीय स्थिति और विस्तार की योजना

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 65 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा हुआ था. कंपनी को उम्मीद है कि वह FY 2026 तक 60 करोड़ रुपये का EBITDA मुनाफा कमा लेगी. वहीं, PAT (नेट प्रॉफिट) स्तर की प्रॉफिटेबिलिटी पाने में दो साल और लग सकते हैं. कंपनी की Amazon Fresh के साथ साझेदारी भी मजबूत हो रही है. अभी 270 स्टोर अमेजन फ्रेश को सेवा दे रहे हैं जिन्हें जुलाई तक 370 और वित्त वर्ष के अंत तक 500–600 तक बढ़ाया जाएगा.

स्टोर विस्तार और बाजार में मौजूदगी

मोरे रिटेल जल्द ही 1,100 स्टोर का आंकड़ा पार करने वाला है. कंपनी का लक्ष्य ‘डार्क स्टोर्स’ (सिर्फ ऑनलाइन ऑर्डर के लिए) की संख्या 40 से बढ़ाकर 100 करने का है. नए स्टोर मुख्यतौर पर छोटे शहरों में खोले जाएंगे. इस साल झारखंड और ओडिशा को भी कंपनी अपने नेटवर्क में शामिल करेगी. कंपनी के अनुसार, पश्चिम बंगाल उसके लिए एक अहम बाजार है. यहां फिलहाल 109 स्टोर हैं और अगले दो साल में 90 और स्टोर खोले जाएंगे. मोरे रिटेल की मौजूदगी दक्षिण भारत, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा और एनसीआर में मजबूत है, हालांकि कंपनी ने दिल्ली और मुंबई शहरों से बाहर निकलने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- इंफ्रा से लेकर फार्मा सेक्टर में धमाल मचाएंगे ये नए 4 IPO! इन दो की होगी लिस्टिंग

डिसक्लेमर: मनी9लाइव किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने की सिफारिश नहीं देता है. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.