इंफ्रा से लेकर फार्मा सेक्टर में धमाल मचाएंगे ये नए 4 IPO! इन दो की होगी लिस्टिंग
अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में चार नए आईपीओ आएंगे, जिनमें से दो आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे और दो नए आईपीओ की लिस्टिंग होगी. निवेशकों के लिए यह एक अच्छा मौका है, खासकर उन लोगों के लिए जो नए शेयरों में निवेश करना चाहते हैं.
Upcoming IPOs: अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में हलचल तेज हो सकती है, वजह है चार नए आईपीओ (Initial Public Offerings), इनमें से दो आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं और दो नए आईपीओ की लिस्टिंग होने वाली है. निवेशकों के लिए यह एक दिलचस्प मौका है, खासकर उनके लिए जो नए शेयरों में निवेश करने की योजना बना रहे हैं. ये आईपीओ अलग-अलग इंडस्ट्रीज से हैं, जिससे लोग अपनी पसंद के सेक्टर में निवेश कर सकते हैं.
दो नए IPO
1. इंटेग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स (Integrity Infrabuild Developers)
- आईपीओ खुलने की तारीख: 13 मई 2025
- आईपीओ बंद होने की तारीख: 15 मई 2025
- फंड रेजिंग टारगेट: 12 करोड़
- प्रति शेयर फेस वैल्यू: 10 रुपये
इंटेग्रिटी इंफ्राबिल्ड की स्थापना 2017 में हुई थी और यह कंपनी कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स में काम करती है, खासतौर पर ऐसे प्रोजेक्ट्स जो देश के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं.
2. एक्रेशन फार्मास्युटिकल्स (Accretion Pharmaceuticals)
- आईपीओ खुलने की तारीख: 14 मई 2025
- आईपीओ बंद होने की तारीख: 16 मई 2025
- फंड रेजिंग टारगेट: 29.75 करोड़
- प्राइस बैंड: 96 से 101 रुपये प्रति शेयर
- फेस वैल्यू: 10 रुपये
- रिटेल इनवेस्टर्स कोटा: 35%
- क्यूआईबी (QIB): 50%
- एचएनआई (HNI): 15%
इन 2 IPO की होगी लिस्टिंग
1. श्रीजी डीएलएम (Srigee DLM)
- शेयरों की संख्या: 1200
- अप्लिकेशन अमाउंट: 1,18,800 रुपये
- इस आईपीओ से जुटाई गई राशि कंपनी के पूंजीगत खर्च, इश्यू खर्च और अन्य कॉर्पोरेट उपयोगों में जाएगी.
2. मनोज ज्वैलर्स (Manoj Jewellers)
- मिनिमम मार्केट लॉट: 2000 शेयर
- अप्लिकेशन अमाउंट: 1,08,000 रुपये
- आईपीओ ओपन: 5 मई 2025
- आईपीओ क्लोज: 7 मई 2025
- शेयर अलॉटमेंट की तारीख: 8 मई 2025
- लिस्टिंग की तारीख: 12 मई 2025
डिसक्लेमर: मनी9लाइव किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने की सिफारिश नहीं देता है. साथ ही मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
Corona Remedies IPO को खुलने से पहले मिला तगड़ा एंकर सपोर्ट, जुटाए 194.85 करोड़, GMP में भी 31% उछाल
ICICI Prudential AMC का मेगा IPO आ रहा है! प्राइस बैंड हुआ तय; यहां पढ़ें इश्यू की पूरी डिटेल्स?
दमदार ग्रोथ के दम पर यह दिग्गज करने जा रही है IPO बाजार में एंट्री! फाइल किया अपडेटेड DRHP; 656 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
