NSDL IPO: 4011 करोड़ के इश्यू पर लगीं 15351 करोड़ की बोलियां, 5 गुना सब्सक्राइब, GMP भी दमदार
इस साल के सबसे ट्रेंडिंग IPO में शामिल NSDL IPO को दो दिन में 5 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. 4011 करोड़ रुपये के इस इश्यू के लिए अब तक 15351 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयरों की बोलियां लग चुकी हैं. इश्यू के लिए सब्सक्रिप्शन 1 अगस्त तक किया जा सकता है.
NSDL IPO Subscription and GMP Update: 4011 करोड़ रुपये जुटाने के लिए देश की सबसे बड़ी डीमैट डिपोजिटरी कंपनी NSDL के आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए अब तक 25,99,034 आवेदन मिल चुके हैं. अलग-अलग कैटेगरी में मिले इन आवेदनों के जरिये कुल 17,68,74,786 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गई हैं. जबकि, इश्यू के तहत कंपनी की तरफ से कुल 5.01 करोड़ शेयर इश्यू करने हैं. इसमें से भी 1,50,17,999 शेयर एंकर इन्वेस्टर्स के रिजर्व किए गए हैं. इस तरह पब्लिक बिडिंग के लिए 3,51,27,002 शेयर ही उपलब्ध हैं.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?
NSDL IPO को कुल 5.04 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. सबसे ज्यादा 11.08 गुना सब्सक्रिप्शन नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने किया है. इसके बाद 7.69 गुना सब्सक्रिप्शन एम्प्लोयी कैटेगरी में मिला है. वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 1.96 गुना सब्सक्राइब किया है. इसके अलावा रिटेल कैटेगरी में 4.19 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन | रिजर्व शेयर | शेयर बिड | जमा रकम |
क्यूआईबी | 1.96 | 1,00,12,000 | 1,95,96,222 | 1,567.70 |
एनआईआई | 11.08 | 75,09,001 | 8,31,96,540 | 6,655.72 |
रिटेल | 4.19 | 1,75,21,001 | 7,34,28,408 | 5,874.27 |
एम्प्लोयी | 7.69 | 85,000 | 6,53,616 | 52.289 |
कुल | 5.04 | 3,51,27,002 | 17,68,74,786 | 14,149.98 |
GMP ने पकड़ी रफ्तार
आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले जहां NSDL का GMP लगातार घट रहा था. वहीं, अब सब्सक्रिप्शन शुरू होने के बाद लगातार दूसरे दिन GMP में बढ़ोतरी देखने को मिली है. Investorgain के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक GMP 143 रुपये पहुंच गया है. इससे पहले बुधवार को यह 135 रुपये पहुंच गया था. इस तरह 800 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर 143 रुपये के प्रीमियम के साथ ग्रे मार्केट में NSDL के शेयर की 943 रुपये में भी डिमांड बनी हुई है, जिससे 17.88 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत मिलता है.
कब होगा शेयर का अलॉटमेंट
RHP में दी गई जानकारी के मुताबिक NSDL IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 30 जुलाई से 1 अगस्त तक होना है. इसके बाद सोमवार 4 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. वहीं, बुधवार 6 अगस्त को इसकी लिस्टिंग होनी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.