डाटा सेंटर से वर्ल्ड क्लास ब्रिज तक बनाने में माहिर कंपनी ला रही IPO, टाटा और अडानी भी हैं क्लाइंट
Steel Infra Solutions (SISCOL) ने शेयर बाजार नियामक सेबी के पास 96 करोड़ रुपये के IPO के लिए DRHP दाखिल किया है. कंपनी डाटा सेंटर से ब्रिज तक स्टील स्ट्रक्चरल सॉल्यूशंस देती है. कंपनी के क्लांइट्स में टाटा समूह की कई कंपनियों के साथ ही अडानी पावर और कई बड़े नाम शामिल हैं.

बड़े पैमाने के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए स्टील स्ट्रक्चरल सॉल्यूशंस देने वाली स्टील इंफ्रा सॉल्यूशंस कंपनी लिमिटेड (SISCOL) भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है. इसके लिए कंपनी ने शेयर बाजार के नियामक सेबी के सामने IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) पेश किया है. यह मिक्स इश्यू होगा, जिसमें कंपनी फ्रेश शेयरों के साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए पेश करेगी. कंपनी की तरफ से पेश किए गए DRHP के मुताबिक पब्लिक इश्यू के जरिये 96 करोड़ के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही 1.42 करोड़ इक्विटी शेयरों को OFS के तहत बेचा जाएगा. हालांकि, कुल इश्यू कितने का होगा और कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी कंपनी बाद में देगी.
कहां होग फंड का उपयोग?
कंपनी ने DRHP में दी गई जानकारी के मुताबिक IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल वडोदरा, हैदराबाद और भिलाई स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के विस्तार के साथ ही वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा. इसके अलावा जो रकम OFS से मिलेगी, वह उन शेयर होल्डर्स को जाएगी, जो शेयर बेच रहे हैं.
कौन-कौन बेच रहा शेयर?
कंपनी के DRHP में दी गई जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा 26.23 लाख शेयर कंपनी के प्रमोटर रविकांत उप्पल की तरफ से बेचे जाने हैं. इसके अलावा
शेयर सेलर | कैटेगरी | शेयर संख्या |
---|---|---|
Ravikant Uppal | Promoter | 26,23,324 |
Surin Holdings LLP | Promoter | 20,54,835 |
Zarksis Jahangir Parabia | Promoter | 4,20,530 |
Rajagopal Kannabiran | Promoter | 2,49,835 |
MK Ventures | Investor | 30,32,136 |
Meridian Investments | Investor | 9,38,877 |
Setu Securities Pvt Ltd | Investor | 3,78,000 |
Flute Aura Enterprises Pvt Ltd | Investor | 2,54,238 |
Prime Securities Ltd | Investor | 1,52,542 |
Poonam Sharma | Promoter Group | 23,00,000 |
क्या करती है कंपनी?
SISCOL एक इंटीग्रेटेड स्ट्रक्चरल स्टील सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है. कंपनी डाटा सेंटर, इंडस्ट्रियल प्लांट्स, वर्ल्ड क्लास ब्रिज और अन्य बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए स्टील स्ट्रक्चर्स तैयार करती है. कंपनी के पास कुल 6 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. इनमें से चार यूनिट्स छत्तीसगढ़ के भिलाई में हैं. वहीं, एक-एक युनिट वडोदरा और हैदराबाद में हैं. इन सभी यूनिट्स की कुल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 1,00,000 एमटी है.
कौन हैं कंपनी के क्लाइंट?
SISCOL के क्लाइंट्स में कई बड़े नाम शामिल हैं. मसलन, टाटा स्टील, टाटा प्रोजेक्ट्स, एलएंडटी ग्रुप, जिंदल स्टेनलेस, अडानी पावर, शापूरजी पालोनजी, अफकंस इंफ्रास्ट्रक्चर और आर्सेलर मित्तल व निप्पॉन स्टील इंडिया जैसी प्रमुख कंपनियां इसकी क्लाइंट्स हैं.
मजबूत ऑर्डर बुक और वित्तीय प्रदर्शन
31 मार्च 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 811 करोड़ रुपये की है, जो आने वाले समय में अच्छे बिजनेस आउटलुक का संकेत देती है. वित्त वर्ष 2025 में SISCOL की ऑपरेशंस से आय 11% बढ़कर 636 करोड़ हो गई, जो पिछले साल 573.5 करोड़ रुपये थी. वहीं इस दौरान नेट प्रॉफिट 32.67% उछलकर 33 करोड़ पर पहुंच गया, जो FY24 में 25 करोड़ रुपये था.
कौन मैनेज कर रहा IPO?
इस इश्यू के लिए DAM Capital Advisors को बुक-रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है. इश्यू का प्राइस बैंड, सब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग शेड्यूल इश्यू को सेबी की मंजूरी के बाद घोषित किया जाएगा.
Latest Stories

NSDL IPO ने मचाया गदर लेकिन GMP टूटा, जानें मुनाफा मिलेगा या घाटा, क्या है संकेत?

NSDL IPO: पहले दिन ही टूट पड़े निवेशक, 1.78 गुना सब्सक्राइब, GMP गियर बदलकर फर्राटे को तैयार

60 करोड़ के IPO का प्राइस बैंड फिक्स, GMP दे रहा है तगड़े मुनाफे का सिग्नल; 31 जुलाई से निवेश का मौका
