PhonePe IPO को SEBI से मिली मंजूरी, क्या भारत का अगला बड़ा फिनटेक IPO बनने जा रहा है?

भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनियों में शामिल PhonePe अब शेयर बाजार की ओर कदम बढ़ाने के लिए तैयार दिख रही है. PhonePe को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिए बाजार नियामक SEBI से मंजूरी मिल चुकी है. इस मंजूरी के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या PhonePe भारत का अगला मेगा फिनटेक IPO बनने जा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, PhonePe का संभावित वैल्यूएशन करीब 15 अरब डॉलर तक हो सकता है. माना जा रहा है कि यह IPO मुख्य रूप से ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए आएगा, यानी इससे जुटाई गई राशि कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशकों को जाएगी, न कि सीधे कंपनी के बिजनेस विस्तार में.

PhonePe की सबसे बड़ी ताकत उसका UPI सेगमेंट में दबदबा है. कंपनी देश में करोड़ों यूजर्स के साथ डिजिटल ट्रांजैक्शन मार्केट में लीडर बनी हुई है. हालांकि, निवेशकों के मन में यह सवाल भी है कि क्या इतना बड़ा वैल्यूएशन मौजूदा प्रतिस्पर्धी फिनटेक बाजार में जायज ठहराया जा सकता है. Paytm और अन्य फिनटेक कंपनियों के पिछले IPO अनुभव निवेशकों को सतर्क बनाते हैं.

इसके बावजूद, मजबूत यूजर बेस, लगातार बढ़ते डिजिटल पेमेंट्स और फिनटेक सेक्टर की लंबी अवधि की ग्रोथ को देखते हुए PhonePe का IPO निवेशकों के लिए बड़ा मौका भी साबित हो सकता है.