SBI Funds Management IPO 2026: SBI बेच रहा है 6.3% हिस्सेदारी, निवेशकों के लिए बड़ा मौका
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अब अपनी म्यूचुअल फंड कंपनी SBI Funds Management Limited का IPO लाने की तैयारी में है. इस इश्यू में बैंक अपनी 6.3% हिस्सेदारी, जबकि विदेशी पार्टनर Amundi Asset Management करीब 3.7 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा. यानी कुल मिलाकर 10% शेयर पब्लिक को ऑफर किए जाएंगे. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिससे SBI अपनी वैल्यू अनलॉक करने और पूंजी जुटाने की योजना बना रहा है. IPO का प्राइस बैंड और लॉन्च डेट सेबी की मंजूरी के बाद तय किए जाएंगे. बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, यह SBI के निवेशकों के लिए भरोसेमंद और आकर्षक अवसर साबित हो सकता है, क्योंकि SBI MF भारत की सबसे बड़ी और तेजी से बढ़ती म्यूचुअल फंड कंपनियों में से एक है.
More Videos
Lenskart IPO से लेकर Reliance Jio तक, ₹15 लाख करोड़ की वैल्यूएशन से हिल गया मार्केट! जानें क्यों Jio बनेगी IPO की सुपरस्टार
टाटा कैपिटल IPO: अब तक का सबसे बड़ा NBFC इश्यू, अनलिस्टेड मार्केट में शेयर प्राइस चर्चा में
PhonePe IPO Alert: 1.35 अरब डॉलर का OFS, क्या निवेशकों को मिलेगा पैसा छापने का मौका?




