3395 करोड़ का IPO लाने को तैयार एंथम बायोसाइंसेज, इस दिन खुलेगा इश्यू, जानें- कंपनी का बिजनेस
Anthem Biosciences IPO: 3,395 करोड़ रुपये का IPO 16 जुलाई को बंद होगा. इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए एंकर बुक 11 जुलाई को ओपन होगा. वित्तीय मोर्चे पर एंथम बायोसाइंसेज ने मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए 451.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है.
Anthem Biosciences IPO: प्राइवेट इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ समर्थित बेंगलूरू बेस्ड एंथम बायोसाइंसेज अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए तैयार है. एंथम बायोसाइंसेज का पब्लिक ऑफर 14 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा. 3,395 करोड़ रुपये का IPO 16 जुलाई को बंद होगा. इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए एंकर बुक 11 जुलाई को ओपन होगा. कंपनी ने अभी IPO के लिए प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है. IPO में प्रमोटरों सहित मौजूदा शेयरधारकों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
प्रमोटर्स बेचेंगे शेयर
प्रमोटर गणेश सम्बाशिवम और के.रविन्द्र चंद्रप्पा 350-350 करोड़ रुपये की वैल्यू के शेयर बेचेंगे, जबकि भारतीय निजी इक्विटी समूह ट्रू नॉर्थ के स्वामित्व वाली विरिडिटी टोन एलएलपी (जिसके पास कंपनी के 7.93 फीसदी शेयर हैं) विक्रेताओं में सबसे बड़ी शेयरधारक होगी, जो 1,325 करोड़ रुपये की वैल्यू के शेयर बेचेगी. निवेशक पोर्ट्समाउथ टेक्नोलॉजीज और अन्य सेलिंग शेयरधारक- मलय जे बरुआ, रूपेश एन किनेकर और सतीश शर्मा प्रत्येक 320 करोड़ रुपये के शेयर IPO के जरिए बेचेंगे.
अमेरिका में करती है कारोबार
कंपनी ने डेवोसफार्मा (पोर्ट्समाउथ एलएलसी की एक सहयोगी कंपनी, जो कंपनी में 3.74 फीसदी हिस्सेदारी के साथ शेयरधारक है) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है, जो अमेरिका में सेल्स पार्टनर है. नतीजतन, इसने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में अमेरिका में 89 ग्राहकों को शामिल किया है, जिनमें 83 उभरते बायोटेक ग्राहक शामिल हैं.
मार्च 2025 तक इसके पास अमेरिका, यूरोपीय देशों और जापान सहित 44 से अधिक देशों में CRDMO और विशेष सामग्री व्यवसायों में 550 से अधिक ग्राहक थे. इसके टॉप 5 ग्राहकों ने वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू में 70.92 फीसदी का योगदान दिया है.
मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी
एंथम बायोसाइंसेज की 3 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी- बोम्मासंद्रा में यूनिट I, हारोहल्ली में यूनिट II और हारोहल्ली में यूनिट III हैं. इनमें से हारोहल्ली में यूनिट III निर्माणाधीन है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही तक पूरी हो जाएगी. इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज cGMP के अनुरूप हैं और अमेरिका में FDA, ब्राज़ील में ANVISA, ऑस्ट्रेलिया में TGA और जापान में PMDA जैसी विभिन्न वैश्विक नियामक एजेंसियों द्वारा मान्यता प्राप्त हैं.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
वित्तीय मोर्चे पर एंथम बायोसाइंसेज ने मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए 451.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष में 367.3 करोड़ रुपये से 22.9 फीसदी अधिक है. इसी अवधि के दौरान रेवेन्यू 1,419.4 करोड़ रुपये से 30 फीसदी बढ़कर 1,844.6 करोड़ रुपये हो गया. एंथम बायोसाइंसेज IPO को संभालने वाले बुक रनिंग लीड मैनेजर जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) हैं.