लाल निशान में बंद हुआ बाजार, लेकिन इस NBFC स्टॉक ने दिखाई ताकत, 10% से ज्यादा चढ़ा भाव; जानें कारण

Paisalo Digital के शेयरों ने FY26 के Q1 रिजल्ट डेट की घोषणा के बाद जोरदार उछाल दिखाया. बुधवार, 9 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में बहुत फुर्ती नहीं दिखी, प्रमुख इंडेक्स लाल रंग के साथ बंद हुए. ऐसे में स्मॉल कैप कंपनी के स्टॉक में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई, जानें क्या है रिटर्न हिस्ट्री.

शेयर बाजार Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Small Cap NBFC Paisalo Digital: NBFC कंपनी Paisalo Digital के शेयरों ने बुधवार को कमजोर शेयर बाजार सेंटिमेंट के बावजूद जोरदार छलांग लगाई. 50 रुपये से नीचे ट्रेड करने वाला यह स्टॉक 10 फीसदी तक उछल गया. तेजी की वजह कंपनी की ओर से FY26 के पहली तिमाही के नतीजों की तारीख की घोषणा रही. इसी के साथ कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी दिखी. Paisalo Digital के शेयर की शुरुआत 9 जुलाई को 30.61 रुपये प्रति शेयर पर हुई, जो पिछले बंद भाव 30.46 रुपये से ज्यादा था. कारोबार के दौरान स्टॉक 10 फीसदी से ज्यादा उछल कर 34.20 तक पहुंच गया.

Q1 रिजल्ट डेट की घोषणा

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड की बैठक 21 जुलाई 2025 को होगी, जिसमें 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी. कंपनी ने कहा, “ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक सोमवार, 21 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें तिमाही वित्तीय परिणामों पर विचार किया जाएगा और उन्हें मंजूरी दी जाएगी”. साथ ही, कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रेडिंग विंडो 1 जुलाई 2025 से बंद है और बोर्ड मीटिंग के बाद नतीजे सार्वजनिक होने के 48 घंटे तक बंद रहेगी.

पिछली तिमाही के नतीजों पर नजर

Paisalo Digital ने FY25 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया था. Q4FY25 में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़कर 45 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 36 करोड़ रुपये था. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 41 फीसदी की वृद्धि के साथ 96 करोड़ रुपये रही. मार्च 2025 तिमाही में कुल ब्याज आय बढ़कर 178.09 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 147.73 करोड़  रुपये थी. ग्रॉस एनपीए 0.99 फीसदी और नेट एनपीए 0.76 फीसदी रहा, जो पिछले साल क्रमशः 0.21 फीसदी और 0.02 फीसदी था. कंपनी ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि वह अपने डेट मैनेजमेंट सिस्टम को और मजबूत कर रही है ताकि भविष्य में डिफॉल्ट रिस्क को कम किया जा सके.

क्या है शेयर का हाल?

Paisalo Digital के शेयर बुधवार, 9 जुलाई को तमाम तेजी के बाद 3.81 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 31.62 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. यानी एक दिन में कंपनी के निवेशकों को 1.16 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ. पिछले 1 महीने में कंपनी ने 1.37 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं 1 साल के दौरान भी ये स्टॉक 55.95 फीसदी टूट चुका है. हालांकि 5  साल के दौरान स्टॉक में 206.99 फीसदी की तेजी दर्ज की है. कंपनी का मार्केट कैप 2,748 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- 5 साल में 36,060% रिटर्न देने वाली कंपनी फिर चर्चा में, शेयरों के आवंटन पर बड़ा फैसला; 45 रुपये के करीब है भाव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.