भाव ₹50 से भी कम! 230% तक चढ़ा शेयर, अब कंपनी FCCBs और QIP से जुटाएगी फंड; मंडे को नजर में रखें स्टॉक
स्मॉल-कैप आईटी कंपनी ने अपने बिजनेस विस्तार के लिए बड़ा कदम उठाया है. कंपनी FCCBs और QIP के जरिए 665 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने की योजना बना रही है और ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को 100 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का ऐलान किया है. शेयरों ने पिछले 6 महीनों में 22 फीसदी की तेजी दिखाई है, हालांकि एक साल में 14 फीसदी तक फिसले हैं.

Kellton Tech Fundraise Planning: स्मॉल-कैप आईटी कंपनी Kellton Tech Solutions ने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए बड़ा फैसला किया है. कंपनी ने Foreign Currency Convertible Bonds- FCCBs और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए फंड जुटाने की योजना बनाई है. साथ ही, कंपनी ने अपने ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को बढ़ाने का भी ऐलान किया है. यह कदम कंपनी की विस्तार योजनाओं और भविष्य की फंडिंग जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा.
क्या है कंपनी की प्लानिंग?
कंपनी ने शनिवार, 6 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ने FCCBs जारी करने की मंजूरी दे दी है. ये बॉन्ड प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी किए जाएंगे. इसके जरिए कंपनी अधिकतम 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 415 करोड़ रुपये) तक जुटा सकती है. यह पैसा एक ही बार में या फिर अलग-अलग चरणों में जुटाया जाएगा. इसके अलावा, कंपनी ने QIP के जरिए 250 करोड़ रुपये तक जुटाने का भी फैसला किया है.
इसके तहत कंपनी इक्विटी शेयर और दूसरे सिक्योरिटीज जारी करेगी. इसमें फुली कन्वर्टिबल डिबेंचर्स, पार्शली कन्वर्टिबल डिबेंचर्स, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (वॉरंट्स के साथ या बिना) जैसी सुविधाएं शामिल हो सकती हैं. यह फंड जुटाने की प्रक्रिया प्राइवेट प्लेसमेंट, प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट या फिर एक या अधिक QIP ट्रांजैक्शन के जरिए पूरी होगी.

ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल भी बढ़ाया
कंपनी ने अपने ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये करने का भी ऐलान किया है. इसका मतलब है कि अब कंपनी के पास कुल 100 करोड़ इक्विटी शेयर (प्रत्येक का मूल्य 1 रुपये) जारी करने का अधिकार होगा. इससे कंपनी को भविष्य में नई पूंजी जुटाने और अपनी जरूरत के हिसाब से शेयर स्ट्रक्चर बदलने की सुविधा मिलेगी. साथ ही, कंपनी चाहे तो शेयरों को अलग-अलग क्लास में बांट सकती है और उन पर विशेष अधिकार, सुविधाएं या शर्तें लागू कर सकती है.
क्या है शेयरों का हाल?
अगर शेयर के हाल पर नजर डालें तो शुक्रवार, 5 सितंबर को केल्टन टेक सॉल्यूशंस का शेयर मामूली गिरावट के साथ 25.27 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले एक महीने में इसके शेयर में 0.12 फीसदी की मामूली तेजी आई. वहीं, छह महीनों में इस शेयर में करीब 22.49 फीसदी की तेजी आई है. लेकिन एक साल की अवधि में यह 14.74 फीसदी गिरा है. यानी निवेशकों के लिए यह स्टॉक पिछले साल काफी उतार-चढ़ाव वाला साबित हुआ है. हालांकि, लॉन्ग टर्म के दौरान इसमें बढ़त दिखी है, 5 साल के दौरान इसके शेयरों का भाव 230.76 फीसदी तक चढ़ा है.
ये भी पढ़ें- ACME Solar का बड़ा दांव! 8 महीने में निवेशकों के पैसे हुए डबल, अब ₹79.25 करोड़ में खरीदेगी ये नई कंपनी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में 10000% का मल्टीबैगर रिटर्न! इन 22 कंपनियों ने भर दी निवेशकों की झोली; क्या आपने भी किया है निवेश

सेमीकंडक्टर स्टॉक वाली 2 कंपनियों ने पकड़ी रफ्तार, मजबूत ऑर्डर बुक के साथ फ्यूचर प्लान भी दमदार; जानें कौन मार रहा बाजी

पहले कतर के साथ किया करार, अब जापान के कंपनी के साथ शुरू करेगी JV; इस PSU तेल स्टॉक पर रखें खास नजर
