ACME Solar का बड़ा दांव! 8 महीने में निवेशकों के पैसे हुए डबल, अब ₹79.25 करोड़ में खरीदेगी ये नई कंपनी

ACME Solar ने AK Renewable Infra Private Limited के 100 फीसदी शेयर खरीदने का ऐलान किया है. यह डील 79.25 करोड़ रुपये (एंटरप्राइज वैल्यू) में हुई है. कंपनी का कहना है कि इस अधिग्रहण से उसकी प्रोजेक्ट पाइपलाइन मजबूत होगी और रेवेन्यू व मुनाफे में तेजी आएगी.

शेयर मार्केट Image Credit: @Canva/Money9live

ACME Solar New Acquisition: ACME Solar ने एक बड़ी डील का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि वह AK Renewable Infra Private Limited के 100% शेयर खरीदने जा रही है. इस डील की कीमत करीब 79.25 करोड़ रुपये (एंटरप्राइज वैल्यू) तय हुई है. यह सौदा शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) के कुछ नियमों और शर्तों पर आधारित होगा. ACME Solar Holdings Limited के बोर्ड की ऑपरेशनल कमेटी ने इस अधिग्रहण को 5 सितंबर 2025 को हुई बैठक में मंजूरी दे दी.

क्यों खास है यह डील?

AK Renewable Infra भारत में रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बनाने का काम करती है. कंपनी ने राजस्थान में 300 मेगावाट क्षमता वाली साइट के लिए जमीन, कनेक्टिविटी और जरूरी अप्रूवल्स पहले ही हासिल कर लिए हैं. इस अधिग्रहण के बाद ACME Solar की प्रोजेक्ट पाइप लाइन और मजबूत होगी. साथ ही प्रोजेक्ट्स के तेजी से पूरे होने और कंपनी की इनकम व मुनाफे में इजाफा होने की उम्मीद है.

फोटो क्रेडिट- @NSE

अधिग्रहण की टाइमलाइन

यह डील SPA साइन होने के बाद 5 कारोबारी दिनों के भीतर पूरी होने की संभावना है. जरूरत पड़ने पर इस समयसीमा को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. यह ट्रांजैक्शन रिलेटेड पार्टी डील नहीं है. टारगेट कंपनी में ACME Solar के प्रमोटर्स या ग्रुप कंपनियों की कोई हिस्सेदारी नहीं है. इससे इतर, ये भुगतान नकद में किया जाएगा. डील पूरी होने के बाद AK Renewable Infra, ACME Solar की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी. इस अधिग्रहण से ACME Solar को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में और मजबूती मिलेगी और कंपनी की ग्रोथ को नया आयाम मिलने की उम्मीद है.

क्या है शेयरों का हाल?

शुक्रवार, 7 सितंबर को ACME Solar Holdings के शेयर हरे निशान में 0.59 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 296.45 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 1 सप्ताह में इसके शेयरों में 4.22 फीसदी तक की तेजी आई है. वहीं, महीनेभर में  6.31 फीसदी शेयर का भाव चढ़ा है.लिस्टिंग के बाद से अब तक कंपनी के शेयरों में 14.46 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है. पिछले 8 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया है. फरवरी के शुरुआत में इसके शेयर टूटकर 167.55 रुपये पर आ गए थे. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 17,938 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- 7:5 बोनस इश्यू का ऐलान! इस शेयर ने लगाया अपर सर्किट, 5 साल में 5290% का रिटर्न; रिकॉर्ड डेट तय

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.