सेमीकंडक्टर स्टॉक वाली 2 कंपनियों ने पकड़ी रफ्तार, मजबूत ऑर्डर बुक के साथ फ्यूचर प्लान भी दमदार; जानें कौन मार रहा बाजी
भारत का सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रहा है और इसमें Kaynes Technology व Syrma SGS जैसी कंपनियां दमदार प्रदर्शन कर रही हैं. Kaynes ने FY26 तक 4,500 करोड़ का रेवेन्यू लक्ष्य रखा है, वहीं Syrma को 30-35 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है. ताजा नतीजों में Kaynes का प्रॉफिट 47 फीसदी बढ़ा जबकि Syrma का मुनाफा 150 फीसदी उछला है. ऑर्डर बुक में भी दोनों ने मजबूत पकड़ बनाई है.

Semiconductor Stocks: भारत का सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस विकास के पीछे इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सर्विस (EMS) सेक्टर की मजबूत बढ़त एक बड़ा सहारा है. इसी क्रम में, Kaynes Technology और Syrma SGS जैसी कंपनियां नए निवेश और प्रोजेक्ट्स के साथ तेजी से अपना विस्तार कर रही हैं. इन दोनों कंपनियों की तुलना उनके फ्यूचर प्लान, ऑर्डर बुक की मजबूती और वित्तीय परफॉर्मेंस के आधार पर की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सेमीकंडक्टर विकास की दौड़ में कौन आगे है. तो चलिए आपको बताते हैं कि दोनों कंपनियों में कौन शानदार प्रदर्शन कर रहा है और शेयर के मामले में कौन किससे आगे है.
Kaynes Technology vs Syrma SGS Technology: ग्रोथ पर जोर
Kaynes Technology ने वित्तीय वर्ष 2026 (FY26) के लिए मजबूत रेवेन्यू लक्ष्य रखा है. कंपनी का लक्ष्य है कि उसकी कुल आय FY26 तक 4,500 करोड़ रुपये तक पहुंचे. दूसरी ओर, Syrma SGS Technology ने भी वित्तीय वर्ष 2026 के लिए एक मजबूत योजना बनाई है. कंपनी को उम्मीद है कि उसकी आय में पिछले साल के मुकाबले 30-35 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.
Kaynes Technology vs Syrma SGS Technology: कैसा है वित्तीय प्रदर्शन
Kaynes टेक्नोलॉजी की इस तिमाही (Q1 FY26) की कुल आय पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 33.5 फीसदी बढ़कर 673 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 47 फीसदी बढ़कर 75 करोड़ रुपये हो गया. दूसरी ओर, Syrma SGS टेक्नोलॉजी की स्थिति अलग है.
उसकी आय पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 18.6 फीसदी घटकर 944 करोड़ रुपये रह गई. हालांकि, पिछली तिमाही (924 करोड़ रुपये) की तुलना में इसमें मामूली 2 फीसदी से अधिक की बढ़त जरूर दर्ज की गई है. मुनाफे के मामले में Syrma SGS ने पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले शानदार 150 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो 20 करोड़ से बढ़कर 50 करोड़ रुपये हो गया है.
Kaynes Technology vs Syrma SGS Technology: किसका ऑर्डर बुक है मजबूत
Kaynes टेक्नोलॉजी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. कंपनी का ऑर्डर बुक मार्च 2025 की तिमाही में 6,596 करोड़ रुपये था, जो जून 2025 की तिमाही में बढ़कर 7,401 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं Syrma SGS के पास भी Q1 FY26 तक 5,400 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक है.
ये कई अलग-अलग क्षेत्रों से मांग पर आधारित है. सबसे ज्यादा ऑर्डर ऑटोमोटिव (35 फीसदी) और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (25 फीसदी) सेक्टर से हैं. इसके अलावा, इंडस्ट्री (25 फीसदी), हेल्थ (6-8 फीसदी), आईटी और रेलवे से भी ऑर्डर मिले हैं.
Kaynes Technology vs Syrma SGS Technology: कैसा है शेयर का हाल
Kaynes Technology का शेयर शुक्रवार को 1.09 फीसदी बढ़कर 6,841.50 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का रिटर्न देने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले एक सप्ताह में इसने 11.16 फीसदी और पिछले एक महीने में 12.50 फीसदी का रिटर्न दिया है.
वहीं Syrma SGS Technology के शेयर की बात करें तो शुक्रवार को इसमें मामूली गिरावट आई है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.59 फीसदी गिरकर 831.25 रुपये पर पहुंच गया है लेकिन पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर 9.77 फीसदी और पिछले एक महीने में 16.36 फीसदी उछले हैं.
यह भी पढ़ें: 82 गुना है इस IPO का सब्सक्रिप्शन, लेकिन अब GMP ने कर दिया सरेंडर; क्या आपने भी लगाया है दांव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में 10000% का मल्टीबैगर रिटर्न! इन 22 कंपनियों ने भर दी निवेशकों की झोली; क्या आपने भी किया है निवेश

भाव ₹50 से भी कम! 230% तक चढ़ा शेयर, अब कंपनी FCCBs और QIP से जुटाएगी फंड; मंडे को नजर में रखें स्टॉक

पहले कतर के साथ किया करार, अब जापान के कंपनी के साथ शुरू करेगी JV; इस PSU तेल स्टॉक पर रखें खास नजर
