इस IPO पर रिटेल निवेशक हुए फिदा, 94X लगाई बोली, GMP दे रहा 45% मुनाफे का संकेत; कब बंद होगा इश्यू?

आईटी सेक्टर वाली इस कंपनी का IPO 3 सितंबर को खुला और 9 सितंबर को बंद होगा. IPO तीन दिन में 67.83 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, रिटेल निवेशकों की ओर से सबसे ज्यादा बोली लगी है. GMP संकेत दे रहा है कि शेयर 55 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 80 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. इस इश्यू से जुड़ी सभी जानकारियों को विस्तार से जानें.

आईपीओ का जीएमपी चढ़ा Image Credit: @AI/Money9live

Austere System IPO Subscription GMP Surges: प्राइमरी मार्केट में अभी कुल 4 कंपनियों के इश्यू सबस्क्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. ये सभी IPO एसएमई सेगमेंट वाली कंपनियों के हैं. इससे इतर, कल यानी सोमवार, 8 सितंबर से शुरू सप्ताह में 2 नए इश्यू के आईपीओ खुलने के लिए तैयार हैं. लेकिन अभी हम पहले से खुले हुए एक इश्यू की बात करने वाले हैं जिसके GMP से लेकर सब्सक्रिप्शन रेट तक में, दमदार तेजी है. जिस कंपनी की हम बात कर रहे हैं वह एक एसएमई सेगमेंट IPO है और उसका नाम Austere Systems है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

कितना किया गया सब्सक्राइब?

इश्यू को खुले हुए 3 दिन बीत चुके हैं. इन तीन दिनों में निवेशकों ने इसे खूब सब्सक्राइब किया. कंपनी का आईपीओ कुल 67.83 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. पहले दिन निवेशकों की ओर से 7.04 गुना बोली मिली थी, दूसरे दिन का कुल 29.33 गुना और तीसरे दिन तक बोली की संख्या 67.83 गुना तक पहुंच गया. इसमें सबसे ज्यादा बोली रिटेल निवेशकों की ओर से लगाई गई है. रिटेल कैटेगरी के निवेशकों ने 94.11 गुना सब्सक्राइब किया है. उसके बाद NII की ओर से 88.77 गुना की बोली लगी है. इतने सब्सक्रिप्शन के बाद निवेशकों को इस बात की चिंता होती है कि क्या उन्हें शेयर अलॉट किए जाएंगे. ऐसे में आप इस लिंक पर क्लिक कर शेयर अलॉटमेंट का पूरा खेल समझ सकते हैं.

क्या है GMP का हाल?

ग्रे मार्केट पर Austere Systems का IPO  दमदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. इश्यू के जीएमपी में लगातार तेजी आ रही है. मौजूदा समय के आंकड़ों की मानें तो इश्यू की लिस्टिंग 45.45 फीसदी के प्रीमियम पर हो सकती है. यानी इश्यू तय प्राइस बैंड (55 रुपये) के मुकाबले 25 रुपये की बढ़त के साथ 80 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. अगर ऐसा होता है तब लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 25 रुपये और प्रति लॉट 50,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. बता दें कि कुछ दिन पहले तक इश्यू का जीएमपी 10 रुपये था, फिर वह बढ़कर 15 रुपये, 17 रुपये और 23 रुपये हुआ.

IPO की बेसिक जानकारियां?

Austere Systems का IPO 3 सितंबर को खुला था और मंगलवार, 9 सितंबर को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी 15.57 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. हालांकि, इसमें 0.78 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व किया गया है, यानी पब्लिक के लिए नेट इश्यू साइज 14.78 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने इश्यू के लिए 52 रुपये से 55 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इसका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति इक्विटी है. इश्यू बंद होने के बाद शेयरों का आवंटन 10 सितंबर और शेयरों की लिस्टिंग 12 सितंबर को BSE SME पर होने की संभावना है.

IPO जानकारीविवरण
IPO खुलने की तारीख3 सितंबर 2025
IPO बंद होने की तारीख9 सितंबर 2025 (मंगलवार)
कुल जुटाई जाने वाली राशि₹15.57 करोड़
मार्केट मेकर के लिए रिजर्व राशि₹0.78 करोड़
पब्लिक के लिए नेट इश्यू साइज₹14.78 करोड़
प्राइस बैंड₹52 – ₹55 प्रति शेयर
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
शेयर आवंटन की तारीख10 सितंबर 2025
शेयर लिस्टिंग की संभावना12 सितंबर 2025
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मBSE SME

क्या है कंपनी का कारोबार?

Austere Systems एक आईटी कंपनी है जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, SaaS, वेब और मोबाइल ऐप्स, IT सॉल्यूशन, डेटाबेस मैनेजमेंट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, ERP और MIS, डेटा एनालिटिक्स और AI सेवाएं, प्रोसेस ऑटोमेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसी सेवाएं देती है. इसके अलावा, यह सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स की रीसेलिंग और आउटसोर्स नॉलेज मैनेजमेंट के साथ IT कंसल्टिंग और एडवाइजरी सेवाएं भी देती है.

ये भी पढ़ें- IPO खुलने से पहले इस कंपनी ने जुटाए ₹16.86 करोड़, एंकर निवेशकों ने लगाए दांव; जानें क्या है GMP के इशारे

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.