82 गुना है इस IPO का सब्सक्रिप्शन, लेकिन अब GMP ने कर दिया सरेंडर; क्या आपने भी लगाया है दांव

Amanta Healthcare IPO ने निवेशकों को आकर्षित करते हुए 82.60 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल किया है. NII कैटेगरी में 209.40 गुना, रिटेल में 54.96 गुना और QIB में 35.86 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ. अब नजरें 9 सितंबर 2025 को होने वाली लिस्टिंग पर हैं. अलॉटमेंट स्टेटस BSE और NSE की वेबसाइट पर आसानी से चेक किया जा सकता है.

आईपीओ Image Credit: @FreePik

Amanta Healthcare IPO: निवेशकों की नजरें अब Amanta Healthcare IPO की लिस्टिंग पर टिकी हुई हैं. निवेशकों ने इसमें जमकर खरीदारी की थी और यह 82.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था. सबसे ज्यादा हलचल NII कैटेगरी में देखने को मिली. इस कैटेगरी में कुल 209.40 गुना सब्सक्राइब हुआ था, वहीं रिटेल कैटेगरी में 54.96 गुना और QIB कैटेगरी में 35.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था. अब सवाल उठता है कि लिस्टिंग से पहले इसका GMP क्या संकेत दे रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका GMP क्या है और इसकी लिस्टिंग कब होने वाली है.

Amanta Healthcare IPO: कब होगी लिस्टिंग

Amanta Healthcare IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 1 सितंबर 2025 को खुला था. वहीं इसका सब्सक्रिप्शन 3 सितंबर 2025 को बंद हुआ था. इसकी संभावित लिस्टिंग 9 सितंबर 2025 है. इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी.

Amanta Healthcare IPO: कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

इसका अलॉटमेंट स्टेटस आप BSE और NSE दोनों की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. Amanta Healthcare IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. BSE पर चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट की अलॉटमेंट विंडो पर जाना होगा. इसके बाद आपको ‘Issue Type’ में ‘Equity’ को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आप ‘Issue Name’ में जाकर ‘Amanta Healthcare IPO’ पर क्लिक करें. आप अपना PAN नंबर और एप्लिकेशन नंबर डालकर चेक कर सकते हैं.

कैसा है GMP का हाल

Amanta Healthcare IPO के GMP में पिछले तीन दिनों से कोई हलचल नहीं देखने को मिल रही है. investorgain.com के मुताबिक 7 सितंबर को इसका GMP 9 रुपये है. यह अपने प्राइस 126 रुपये के मुकाबले 135 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इस तरह निवेशकों को 7.14 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

GMP के मुताबिक रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 1071 रुपये का मुनाफा हो सकता है. इसके GMP में पिछले कुछ दिनों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. 31 अगस्त को इसका GMP सबसे ज्यादा 28 रुपये था, वहीं 4 सितंबर को सबसे कम 8 रुपये था.

यह भी पढ़ें: ACME Solar का बड़ा दांव! 8 महीने में निवेशकों के पैसे हुए डबल, अब ₹79.25 करोड़ में खरीदेगी ये नई कंपनी

क्या करती है कंपनी

Amanta Healthcare लिमिटेड दिसंबर 1994 में स्थापित एक फार्मास्युटिकल कंपनी है. यह कंपनी मुख्य रूप से लिक्विड दवाएं बनाने में माहिर है, जिन्हें बनाने के लिए स्टेराइल तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. ये दवाएं प्लास्टिक के डिब्बों में भरी होती हैं और इन्हें बनाने के लिए कंपनी आधुनिक तकनीकों जैसे ABFS और ISBM का इस्तेमाल करती है. यह कंपनी मेडिकल उपकरण भी बनाती है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.