5 साल में BCCI की तिजोरी हुई तीन गुना, बैंक बैलेंस पहुंचा 20 हजार करोड़ पार
BCCI ने पांच सालों में अपनी बैंक बैलेंस में जबरदस्त इजाफा किया है. साल 2019 में जहां बोर्ड का बैंक बैलेंस 6,059 करोड़ रुपये था, वहीं साल 2024 तक यह बढ़कर 20,686 करोड़ रुपये पहुंच गया. गौर करने वाली बात ये भी है कि 28 सिंतबर 2025 को इस साल की सालाना आम बैठक में इसकी नई फॉइेंशियल ग्रोथ का पता चलेगा.

BCCI Bank Balance: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले पांच सालों में अपनी कमाई और बैंक बैलेंस में जबरदस्त इजाफा किया है. साल 2019 में जहां बोर्ड का बैंक बैलेंस 6,059 करोड़ रुपये था, वहीं साल 2024 तक यह बढ़कर 20,686 करोड़ रुपये पहुंच गया. यानी कि सिर्फ 5 साल में BCCI की तिजोरी करीब तीन गुना भर गई है.
कितनी बढ़ी संपत्ति?
स्टेट क्रिकेट एसोसिएशंस की रिपोर्ट के मुताबिक, , पिछले साल बोर्ड का बैंक बैलेंस 20,686 करोड़ रुपये था. अनुमान है कि यह राशि आगे और बढ़ेगी. इस दौरान बोर्ड का सामान्य फंड भी 3,906 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,988 करोड़ रुपये हो गया. वहीं कैपिटल फंड में भी 4,082 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें- IPO से पहले OYO की पैरेंट कंपनी का बदला नाम, अब प्रिज्म लाइफ के नाम से जानी जाएगी; रितेश अग्रवाल ने दी जानकारी
कहां से आई इतनी कमाई?
बता दें बोर्ड ने सिर्फ ब्याज से ही 986.45 करोड़ रुपये कमाए है. हालांकि, 2023-24 में अंतरराष्ट्रीय घरेलू मैचों की संख्या कम होने के कारण मीडिया राइट्स से इनकम में गिरावट आई है. मीडिया राइट्स से BCCI को 2,524.80 करोड़ रुपये के बजाय केवल 813.14 करोड़ रुपये ही मिले है. इसके अलावा, पुरुष सीनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट से होने वाली कमाई भी 642.78 करोड़ रुपये से घटकर 361.22 करोड़ रुपये रह गई.
28 सिंतबर को AGM में होगा बड़ा फैसला
28 सितंबर को होने वाली BCCI की वार्षिक आम बैठक (AGM) में नया अध्यक्ष और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया चेयरमैन चुना जाएगा. मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी का कार्यकाल उनकी उम्र 70 साल होने के कारण खत्म हो रहा है. बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, IPL चेयरमैन के पद पर अरुण धूमल के बने रहने की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- त्योहारों से पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी हुई महंगी! Zomato, Swiggy और magicpin ने बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस
Latest Stories

भारत-इजरायल के बीच इस सप्ताह हो सकता है द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर, BIT से खुलेगा FTA का रास्ता

त्योहारों से पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी हुई महंगी! Zomato, Swiggy और magicpin ने बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस

IPO से पहले OYO की पैरेंट कंपनी का बदला नाम, अब प्रिज्म लाइफ के नाम से जानी जाएगी; रितेश अग्रवाल ने दी जानकारी
