त्योहारों से पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी हुई महंगी! Zomato, Swiggy और magicpin ने बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस

त्योहारी सीजन से पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों Zomato, Swiggy और magicpin ने प्लेटफॉर्म फीस बढ़ा दी है. इससे देशभर में लाखों यूजर्स के लिए खाना मंगवाना महंगा हो जाएगा. साथ ही, 22 सितंबर से डिलीवरी चार्ज पर 18 फीसदी जीएसटी लगने से कीमतें और बढ़ने की संभावना है.

जोमैटो और स्विगी Image Credit: @Money9live

त्योहारी सीजन से ठीक पहले देश की बड़ी फूड डिलीवरी कंपनियों Zomato, Swiggy और magicpin ने अपने प्लेटफॉर्म चार्ज बढ़ा दिए हैं. इससे लाखों यूजर्स के लिए ऑनलाइन खाना मंगवाना अब और महंगा हो जाएगा. इसके अलावा, 22 सितंबर से डिलीवरी चार्ज पर 18 फीसदी जीएसटी लगने के कारण कुल लागत और बढ़ने की संभावना है.

किस कंपनी ने कितनी बढ़ाई फीस?

Swiggy ने चुनिंदा बाजारों में प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाकर 15 रुपये (जीएसटी समेत) कर दी है. वहीं, Zomato ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस 12.50 रुपये (जीएसटी छोड़कर) तय की है. इसके अलावा Magicpin ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस 10 रुपये प्रति ऑर्डर रखी है.

इसे भी पढ़ें- IPO से पहले OYO की पैरेंट कंपनी का बदला नाम, अब प्रिज्म लाइफ के नाम से जानी जाएगी; रितेश अग्रवाल ने दी जानकारी

जीएसटी से कितना बढ़ेगा खर्च?

22 सितंबर से डिलीवरी चार्ज पर 18 फीसदी जीएसटी लागू होगा. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, Zomato यूजर्स को हर ऑर्डर पर लगभग 2 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे. Swiggy ग्राहकों को करीब 2.6 रुपये प्रति ऑर्डर ज्यादा देना होगा. वहीं, Magicpin का कहना है कि वह पहले से ही 18 फीसदी जीएसटी अदा कर रहा है, इसलिए ग्राहकों पर कोई नया असर नहीं होगा और प्लेटफॉर्म फीस 10 रुपये ही रहेगी.

क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?

फूड डिलीवरी कंपनियों के लिए प्लेटफॉर्म फीस हाल के समय में एक अहम रेवेन्यू का सोर्स बन गई है. Zomato, Swiggy और Magicpin द्वारा एक साथ फीस बढ़ाने का मतलब है कि फूड डिलीवरी का खर्च लगातार बढ़ रहा है. अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या ग्राहकों को पहले जैसी किफायती और सुविधाजनक डिलीवरी मिल पाएगी या नहीं.

इसे भी पढ़ें- डॉलर कमजोर, फेडरल रिजर्व दरों में कटौती की उम्मीद… सोना बना ‘गोल्डन’ दांव; इस हफ्ते 3000 से ज्यादा चढ़े दाम