IPO से पहले OYO की पैरेंट कंपनी का बदला नाम, अब प्रिज्म लाइफ के नाम से जानी जाएगी; रितेश अग्रवाल ने दी जानकारी

OYO ने अपनी मूल कंपनी का नाम बदलकर प्रिज्म कर लिया है. पहले इसका नाम ओरावेल स्टेज था. रितेश ने यह भी बताया कि प्रिज्म नाम कंपनी को भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करेगा. यह कंपनी की बढ़ती सर्विसेज को एक नई और बेहतर आकार देगा. प्रिज्म नाम एक कॉम्पिटिशन के बाद चुना गया. इसमें 6,000 से ज्यादा नाम आए. ओयो की शुरुआत साल 2012 में रितेश अग्रवाल ने की थी.

रितेश अग्रवाल Image Credit: Getty image/OYO

OYO changed its name: OYO ने अपनी मूल कंपनी का नाम बदलकर प्रिज्म कर लिया है. पहले इसका नाम ओरावेल स्टेज था. अब प्रिज्म सभी ओयो के बिजनेस को एक साथ लाएगी और इसके अलग-अलग ब्रांड्स को जोड़ेगी. ओयो के संस्थापक और चेयरमैन रितेश अग्रवाल ने अपने शेयरधारकों को एक पत्र में बताया कि ओरावेल स्टेज अब प्रिज्म लाइफ के नाम से जानी जाएगी. इसे छोटे में प्रिज्म कहा जाएगा. उन्होंने कहा, ‘प्रिज्म हमारी सभी अलग-अलग तरह की कंपनियों के लिए एक छतरी की तरह काम करेगी. इससे हमारा काम और आसान होगा और हम दुनिया को साफ-साफ बता सकेंगे कि हम क्या हैं. यह हमारे सभी ब्रांड्स को एक साथ जोड़ेगी, लेकिन हर ब्रांड की अपनी खासियत बनी रहेगी.”

भविष्य के लिए तैयार करने में करेगा मदद

रितेश ने यह भी बताया कि प्रिज्म नाम कंपनी को भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करेगा. यह कंपनी की बढ़ती सर्विसेज को एक नई और बेहतर आकार देगा. उन्होंने कहा, “हमारा ओयो ब्रांड अभी भी सस्ते और मध्यम बजट के ट्रैवल के लिए जाना जाएगा, जो पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन प्रिज्म अब हमारी मुख्य कंपनी होगी, यह प्रीमियम होटल, लॉंग स्टे, शादी-समारोह के लिए जगह, लग्जरी छुट्टियां और खास अनुभव देने वाली जगहों को एक साथ लाएगी.”

कॉम्पिटिशन के बाद चुना गया नाम

प्रिज्म नाम एक कॉम्पिटिशन के बाद चुना गया. इसमें 6,000 से ज्यादा नाम आए. ओयो की शुरुआत साल 2012 में रितेश अग्रवाल ने की थी. यह कंपनी 35 से ज्यादा देशों में 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा देती है. ओयो के पास कई तरह के होटल ब्रांड्स हैं, जैसे ओयो, मोटल 6, टाउनहाउस, संडे और पैलेट. इसके अलावा, वेकेशन होम्स में इसके ब्रांड्स हैं बेलविला, डैनसेंटर, चेकमायगेस्ट और स्टूडियो प्रेस्टीज. लंबे समय तक रहने के लिए स्टूडियो 6 है. इसे अमेरिका में जी6 हॉस्पिटैलिटी के जरिए खरीदा गया.

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में करती है काम

कंपनी के पास वर्कस्पेस और शादी-समारोह के लिए भी सेवाएं हैं. इसमें इनोव8 और वेडिंग्ज.इन भी शामिल है. इसके साथ ही ओयो तकनीक से जुड़ी सेवाएं भी देती है, जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल्स और डेटा साइंस प्लेटफॉर्म. इस नए नाम प्रिज्म के साथ, ओयो अपने ग्राहकों को और बेहतर सेवाएं देने के लिए तैयार है. यह बदलाव कंपनी को और मजबूत बनाएगा और इसके अलग-अलग ब्रांड्स को एक साथ लाकर ग्राहकों के लिए और भी खास अनुभव देगा.

ये भी पढ़े: 6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य