तेल की कीमतों में भारी उछाल, ट्रंप के रूस पर नए प्रतिबंधों से हलचल, यूक्रेन युद्ध रोकने की कोशिश तेज
तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शांति वार्ता की कोशिश की थी, लेकिन बातचीत आगे नहीं बढ़ी. इसके बाद उन्होंने ये सख्त कदम उठाया. यूरोपीय संघ ने भी रूस पर नए प्रतिबंध लगाए हैं ताकि वह यूक्रेन पर हमला रोक दे. इन प्रतिबंधों का असर रूस की अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है.

Oil Price: तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के तेल उद्योग पर नए प्रतिबंध लगाए हैं. ये प्रतिबंध रूस की दो बड़ी तेल कंपनियों, रोसनेफ्ट और लुकोइल पर लगाए गए हैं. ट्रंप ने ये कदम यूक्रेन में चल रहे जंग को खत्म करने के लिए उठाया है. गुरुवार को तेल की कीमतें 5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गईं. ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड 5.4 प्रतिशत बढ़कर 65.96 डॉलर प्रति बैरल और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 5.6 प्रतिशत बढ़कर 61.77 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
ट्रंप ने पुतिन के साथ बातचीत की कोशिश की
ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शांति वार्ता की कोशिश की थी, लेकिन बातचीत आगे नहीं बढ़ी. इसके बाद उन्होंने ये सख्त कदम उठाया. यूरोपीय संघ ने भी रूस पर नए प्रतिबंध लगाए हैं ताकि वह यूक्रेन पर हमला रोक दे. इन प्रतिबंधों का असर रूस की अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है. रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये प्रतिबंध शांति वार्ता को नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन रूस का दावा है कि वह ऐसे प्रतिबंधों का आदी हो चुका है.
रूसी तेल की आपूर्ति लगभग हो सकती शून्य
ट्रंप ने पहले दावा किया था कि भारत ने अमेरिका के साथ एक व्यापार समझौते के तहत रूसी तेल खरीदना कम करने का वादा किया है. हालांकि, भारत ने इसकी पुष्टि नहीं की है. कुछ खबरों के अनुसार, अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण भारत में रूसी तेल की आपूर्ति लगभग शून्य हो सकती है. दूसरी तरफ, दुनिया के शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव की खबरों के बीच बीजिंग ने कहा कि वह शुक्रवार से वाशिंगटन के साथ टैरिफ पर बातचीत करेगा. इससे व्यापार युद्ध की आशंका कम हुई है. सोने की कीमत 1 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 4,100 डॉलर प्रति औंस हो गई, हालांकि यह अपने उच्चतम स्तर 4,381 डॉलर से अभी भी कम है.
इन पर भी डालें नजर
- ब्रेंट क्रूड: 5.4% बढ़कर 65.96 डॉलर प्रति बैरल
- वेस्ट टेक्सास क्रूड: 5.6% बढ़कर 61.77 डॉलर प्रति बैरल
- लंदन का FTSE 100: 0.5% बढ़कर 9,559.62
- न्यूयॉर्क का Dow: 0.7% गिरकर 46,590.41
- यूरो/डॉलर: 1.1595 डॉलर
- पाउंड/डॉलर: 1.3346 डॉलर
यह भी पढ़ें: BPCL, IOC, HPC समेत कई दिग्गज क्लाइंट से एकमुश्त मिला मेगा ऑर्डर, कंपनी शेयरों पर टूटे निवेशक; 16% की दिखी तेजी
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories

दिवाली के बाद सोने-चांदी की चमक हो रही कम, 4800 रुपये तक सस्ते हुए दाम; जानें ताजा रेट

HUL Q2 results 2025: मुनाफा 3.6% बढ़ा, रेवेन्यू 16388 करोड़, कंपनी ने किया इतने रुपये के डिविडेंड का ऐलान

RBI ने SGB 2017-18 सीरीज-IV की अंतिम रिडेम्पशन कीमत का किया ऐलान, निवेशकों को मिलेगा 325% रिटर्न
