HUL Q2 results 2025: मुनाफा 3.6% बढ़ा, रेवेन्यू 16388 करोड़, कंपनी ने किया इतने रुपये के डिविडेंड का ऐलान
HUL Q2 results 2025: एचयूएल के शेयर की कीमत आज 2 फीसदी से अधिक बढ़ गई, शेयर ने बीएसई पर 2,667.55 रुपये का इंट्राडे हाई और 2,592.50 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे लो लेवल छुआ. कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है.

एफएमसीजी दिग्गज हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने गुरुवार 23 अक्टूबर को वित्तीय वर्ष 2026 के लिए अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया. कंपनी के नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी मुख्य रूप से यूके और भारतीय बाजार में टैक्स अधिकारियों के पिछले टैक्स मुद्दों के समाधान के चलते एकमुश्त बेनिफिट्स प्रभाव हुई है. इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि तिमाही का प्रदर्शन जीएसटी सुधार के अस्थायी प्रभावों और देश के कुछ क्षेत्रों में विस्तारित मानसून की स्थिति से प्रभावित हुआ.
नेट प्रॉफिट
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 3.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 2,591 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,685 करोड़ रुपये हो गया.
रेवेन्यू
ऑपरेशनल रेवेन्यू 1.5 फीसदी बढ़कर 16,388 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 16,145 करोड़ रुपये था.
कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि टैक्स आफ्टर प्रॉफिट (PAT) में 4 फीसदी की वृद्धि हुई, जिसका मुख्य कारण यूके और भारतीय कर अधिकारियों के बीच पिछले टैक्स मुद्दों के समाधान से जेनरेट एकमुश्त लाभकारी प्रभाव है.
EBITDA मार्जिन
तिमाही के लिए इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोरटाइजेशन से पहले की कमाई (EBITDA) 3,729 करोड़ रुपये (Q2FY24: 3,793 करोड़ रुपये) थी. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि EBITDA मार्जिन 23.2 फीसदी रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 90 बेसिस प्वाइंट की गिरावट है. इसका मुख्य कारण व्यवसाय में निवेश में बढ़ोतरी है.
अंतरिम डिविडेंड
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2026 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 19 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि अंतरिम डिविडेंड के लिए शेयरधारक पात्रता की पहचान करने की रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 7 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है. डिविडेंड गुरुवार 20 नवंबर, 2025 को शेयरधारकों को वितरित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories

तेल की कीमतों में भारी उछाल, ट्रंप के रूस पर नए प्रतिबंधों से हलचल, यूक्रेन युद्ध रोकने की कोशिश तेज

RBI ने SGB 2017-18 सीरीज-IV की अंतिम रिडेम्पशन कीमत का किया ऐलान, निवेशकों को मिलेगा 325% रिटर्न

रूस से तेल खरीद पर ब्रेक लगाएगी रिलायंस, अमेरिकी बैन से बढ़ा दबाव; अन्य विकल्पों से होगी खरीद
