WazirX का कमबैक, 24 अक्टूबर से फिर से शुरू क्रिप्टो ट्रेडिंग; सिंगापुर की अदालत ने दी हरी झंडी
भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज WazirX ने गुरुवार को कहा कि वह 24 अक्टूबर से फिर से काम शुरू करेगा. यह फैसला सिंगापुर की हाई कोर्ट द्वारा मंजूर की गई रिस्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया के बाद लिया गया है. WazirX ने अपने रीस्टार्ट ऑफर के तहत सभी ट्रेडिंग जोड़ियों पर ट्रेडिंग फीस माफ करने का ऐलान किया है.

WazirX’s comeback: भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज WazirX ने गुरुवार को कहा कि वह 24 अक्टूबर से फिर से काम शुरू करेगा. यह फैसला सिंगापुर की हाई कोर्ट द्वारा मंजूर की गई रिस्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया के बाद लिया गया है, जिसे WazirX के ज्यादातर क्रेडिटर्स ने समर्थन दिया है. WazirX ने इस साल की शुरुआत में वित्तीय और नियामक समस्याओं के कारण अपने काम को रोक दिया था. अब कंपनी का कहना है कि यह नया शुरूआत एक नया अध्याय है, जिसमें यूजर्स का भरोसा जीतना और पारदर्शिता पर ध्यान दिया जाएगा.
ट्रेडिंग फीस माफ करने का किया ऐलान
WazirX ने अपने रीस्टार्ट ऑफर के तहत सभी ट्रेडिंग जोड़ियों पर ट्रेडिंग फीस माफ करने का ऐलान किया है. इससे यूजर्स को ट्रेडिंग करने और प्लेटफॉर्म पर लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. शुरुआत में कुछ चुनिंदा क्रिप्टो-टू-क्रिप्टो जोड़ियों और USDT/INR जोड़ी के लिए ट्रेडिंग उपलब्ध होगी. कंपनी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में धीरे-धीरे और जोड़ियां जोड़ी जाएंगी.
WazirX ने बिटगो के साथ की साझेदारी
यूजर्स के फंड्स की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए, WazirX ने अमेरिका की डिजिटल एसेट कस्टडी कंपनी बिटगो के साथ साझेदारी की है. यह साझेदारी यूजर्स के पैसे को सुरक्षित रखने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए की गई है. CNBC के हवाले से WazirX के फाउंडर निश्चल शेट्टी ने कहा है कि उनका मिशन हर भारतीय के लिए क्रिप्टो को आसान बनाना है. बिटगो के साथ हमारी साझेदारी से यूजर्स को भरोसा और सुरक्षा मिलेगी. यह सिर्फ कारोबार की वापसी नहीं है, बल्कि हमारी ईमानदारी को और मजबूत करने का कदम है.
यूजर्स को ज्यादा मिलेगा आत्मविश्वास
कंपनी ने बताया कि उसने कई टोकन स्वैप, मर्जर, डीलिस्टिंग और माइग्रेशन का काम पूरा कर लिया है. अगले 10 कार्यदिवसों के भीतर क्रेडिटर्स को टोकन डिस्ट्रीब्यूशन शुरू हो जाएगा. इसके अलावा, रिस्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया के तहत क्रेडिटर्स को रिकवरी टोकन भी दिए जाएंगे. WazirX का यह कदम भारतीय क्रिप्टो मार्केट में फिर से अपनी मजबूत स्थिति बनाने की दिशा में है. कंपनी का कहना है कि वह यूजर्स के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बनाना चाहती है. ट्रेडिंग फीस माफ करने और बिटगो जैसे भरोसेमंद पार्टनर के साथ काम करने से यूजर्स को ज्यादा आत्मविश्वास मिलेगा.
WazirX के लिए एक बड़ा मौका
यह नई शुरुआत WazirX के लिए एक बड़ा मौका है, जिससे वह अपने यूजर्स का खोया हुआ भरोसा फिर से हासिल कर सके. कंपनी ने यह भी कहा कि वह धीरे-धीरे और सुधार करेगी, ताकि यूजर्स को बेहतर अनुभव मिले. WazirX का टारगेट है कि वह क्रिप्टोकरेंसी को भारत में हर किसी के लिए आसान और सुरक्षित बनाए. इस रीस्टार्ट के साथ, कंपनी न केवल अपने पुराने यूजर्स को वापस लाना चाहती है, बल्कि नए यूजर्स को भी आकर्षित करना चाहती है. बिटगो के साथ साझेदारी और कोर्ट की मंजूरी से WazirX को उम्मीद है कि वह क्रिप्टो मार्केट में फिर से मजबूत स्थिति हासिल कर लेगा.
यह भी पढ़ें: BPCL, IOC, HPC समेत कई दिग्गज क्लाइंट से एकमुश्त मिला मेगा ऑर्डर, कंपनी शेयरों पर टूटे निवेशक; 16% की दिखी तेजी
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories

एक अपडेट… और 50 रुपये से नीचे के इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने मारी 20% की छलांग, टाटा स्टील से मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

Closing Bell: बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स और Nifty हाई से फिसले; IT इंडेक्स बना ट्रेड का हीरो

Axis Bank की रैली जारी, एक साल के हाई लेवल के करीब पहुंचा शेयर, 5 साल में 145 फीसदी रिटर्न
