79 हजार करोड़ के रक्षा सौदे को हरी झंडी, तीनों सेनाओं की मारक क्षमता होगी और मजबूत
रक्षा मंत्रालय की एक अहम बैठक में भारत की सुरक्षा रणनीति से जुड़ा बड़ा फैसला लिया गया है. इस निर्णय से देश की तीनों सेनाओं की ताकत में बड़ा इजाफा होने वाला है. सरकार की इस मंजूरी से आने वाले समय में भारत की रक्षात्मक तैयारी एक नए स्तर पर पहुंच जाएगी.

भारत की सैन्य ताकत को नई धार देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को 79 हजार करोड़ रुपये के बड़े रक्षा सौदों को मंजूरी दे दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) की बैठक में तीनों सेनाओं, थलसेना, नौसेना और वायुसेना के लिए कई एडवांस वेपन सिस्टम, मिसाइलों और हाई टेक्निकल इक्विपमेंट की खरीद को स्वीकृति मिली. इन सौदों का उद्देश्य भारत की आर्म फोर्स को और अधिक स्वदेशी और सशक्त बनाना है.
थलसेना को मिलेगी नई मिसाइल और हाई मोबिलिटी वाहन
भारतीय थलसेना के लिए सरकार ने नाग मिसाइल सिस्टम (Tracked) Mk-II, ग्राउंड बेस्ड मोबाइल ईलिंट सिस्टम (GBMES) और हाई मोबिलिटी व्हीकल्स (HMVs) की खरीद को मंजूरी दी है. नाग मिसाइल सिस्टम दुश्मन के टैंकों, बंकरों और अन्य फील्ड ठिकानों को निशाना बनाने में सक्षम होगा. वहीं GBMES से सेना को दुश्मन की इलेक्ट्रॉनिक गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखने में मदद मिलेगी. हाई मोबिलिटी वाहनों के आने से मुश्किल भौगोलिक इलाकों में लॉजिस्टिक सप्लाई कैपेसिटी भी बढ़ेगी.
नौसेना को मिलेंगे नए जहाज और अत्याधुनिक हथियार
भारतीय नौसेना के लिए Landing Platform Docks (LPD), 30mm नेवल सरफेस गन, एडवांस्ड लाइट वेट टॉरपीडो (ALWT), इलेक्ट्रो ऑप्टिकल इन्फ्रारेड सर्च एंड ट्रैक सिस्टम और 76mm गन के लिए स्मार्ट गोला-बारूद की मंजूरी दी गई है. LPD की मदद से नौसेना थलसेना और वायुसेना के साथ संयुक्त उभयचर ऑपरेशन (amphibious operations) कर सकेगी. DRDO द्वारा विकसित ALWT टॉरपीडो दुश्मन की पनडुब्बियों को सटीक रूप से निशाना बना सकता है.
यह भी पढ़ें: क्या खत्म हो गया TATA Sons IPO का सपना? ट्रस्ट के भीतर चल रही बड़ी बहस, SP Group पर उठ रहे सवाल
वायुसेना के पास आएगा नया लॉन्ग रेंज टारगेट सिस्टम
भारतीय वायुसेना के लिए Collaborative Long Range Target Saturation/Destruction System (CLRTS/DS) को मंजूरी मिली है. यह सिस्टम स्वचालित रूप से टेक-ऑफ, लैंडिंग और मिशन एरिया में टारगेट का पता लगाकर उसे नष्ट करने की क्षमता रखता है.
Latest Stories

तेजस्वी ही होंगे महागठबंधन के CM फेस, मुकेश सहनी को बनाया उपमुख्यमंत्री का चेहरा; खींचतान के बाद ऐलान

हादसा टला! फ्यूल लीक की आशंका के बाद Indigo फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, 166 यात्री थे सवार

मेहुल चोकसी को भारत लाने का रास्ता साफ, बेल्जियम की अदालत ने खारिज की याचिका, कहा- राजनीति से प्रेरित नहीं प्रत्यर्पण
