दिवाली के बाद सोने-चांदी की चमक हो रही कम, 4800 रुपये तक सस्ते हुए दाम; जानें ताजा रेट
दिवाली की रौनक खत्म होते ही बाजार से एक ऐसी खबर आई है जिसने सोने-चांदी के शौकीनों को चौका दिया है. निवेशक हैरान हैं और खरीदार खुश. आखिर त्योहार के बाद ऐसा क्या हुआ कि कीमती धातुओं की कीमतों में अचानक इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली?

उत्सवों के बाद सोने और चांदी की खरीदी पर सर्द हवा चलने लगी है. दिवाली के बाद बड़ी मांग कम होने से बाजार में दोनों की कीमतों में तेज गिरावट दिखी है, जिससे आम खरीदार और निवेशक दोनों को राहत मिल रही है. तात्कालिक यानी स्पॉट बाजार में भाव नीचे आए हैं, जबकि कुछ निवेशक वायदा बाजार में भविष्य की उम्मीदों के चलते सक्रिय दिख रहे हैं.
आज का रेट और गिरावट
इंडिया बिलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट सोना 23 अक्टूबर को 1,23,354 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो पहले ₹1,23,827 था. 22 कैरेट सोने का 10 ग्राम ₹1,12,992 पर आ गया है, जबकि पहले यह ₹1,13,426 था. 18 कैरेट सोने का 10 ग्राम ₹92,516 पर पहुंचा, जो पहले ₹92,870 था. चांदी की कीमत भी घटकर ₹1,51,450 प्रति किलो रह गई, जबकि पिछला भाव ₹1,52,200 था. दीवाली के बाद चांदी में अधिकतम गिरावट तकरीबन ₹29,000 तक दर्ज की गई है और सोने में अधिकतम गिरावट लगभग ₹4,800 तक देखी गई है.
स्पॉट बनाम वायदा बाजार
स्पॉट बाजार में भावों की यह गिरावट आम मांग घटने का संकेत देती है. इसके विपरीत, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2025 के लिए सोने का वायदा अनुबंध 1.57% बढ़कर ₹1,23,765 पर और चांदी का वायदा 2.31% बढ़कर ₹1,48,923 पर बंद हुआ. इसका अर्थ यह है कि कुछ ट्रेडर और निवेशक भविष्य में कीमतों की मजबूती पर दांव लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: तेल की कीमतों में भारी उछाल, ट्रंप के रूस पर नए प्रतिबंधों से हलचल, यूक्रेन युद्ध रोकने की कोशिश तेज
खरीददारों के लिए सुझाव
खरीदते समय केवल प्रमाणित और BIS हॉलमार्क वाला सोना ही चुनें, क्योंकि हॉलमार्क शुद्धता और कैरेट सुनिश्चित करता है. खरीद के दिन सोने का वजन और दाम कई स्रोतों से क्रॉस-चेक करें, क्योंकि 24, 22 और 18 कैरेट के दाम अलग-अलग होते हैं. बाजार में निवेश करने से पहले नीतियों और ब्याज दरों के रुझान पर ध्यान देना जरूरी है.
Latest Stories

रिलायंस कैपिटल के नाम बदलने के लिए NCLAT ने IIHL से मांगा टाइमलाइन; 21 नवंबर को अगली सुनवाई

घरेलू मांग और नीति सुधारों से बढ़ेगी आर्थिक रफ्तार, FY26 में GDP 6.7-6.9% तक पहुंचेगी: रिपोर्ट

तेल की कीमतों में भारी उछाल, ट्रंप के रूस पर नए प्रतिबंधों से हलचल, यूक्रेन युद्ध रोकने की कोशिश तेज
