क्या खत्म हो गया TATA Sons IPO का सपना? ट्रस्ट के भीतर चल रही बड़ी बहस, SP Group पर उठ रहे सवाल
टाटा समूह के सबसे अहम फैसले पर एक नया मोड़ सामने आया है. अंदरूनी चर्चाओं और भरोसेमंद सूत्रों से जो जानकारी आई है, उसने निवेशकों को हैरान कर दिया है. ऐसा लग रहा है कि समूह के भीतर लिस्टिंग को लेकर मतभेद अपने चरम पर पहुंच गए हैं.

TATA Sons IPO: भारत की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक टाटा सन्स के संभावित IPO को लेकर हाल ही में एक नया मोड़ आया है. The Hindu Business Line ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि, टाटा ट्रस्ट के दोनों गुटों ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि टाटा सन्स की लिस्टिंग फिलहाल समूह और ट्रस्ट दोनों के हित में नहीं है. रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि ट्रस्टों का मानना है कि सार्वजनिक निवेशकों को लाना समूह के नियंत्रण को कमजोर कर सकता है.
SP समूह का IPO दबाव
टाटा सन्स में करीब 18 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाला शापूरजी पलोनजी (SP) समूह IPO के लिए लगातार दबाव बना रहा था. इस समूह का मकसद अपनी हिस्सेदारी बेचकर वित्तीय मजबूती हासिल करना है. रिपोर्ट के अनुसार, SP समूह की हिस्सेदारी का मूल्य अनुमानित 1.5-2 लाख करोड़ रुपये के बीच है, जबकि टाटा सन्स का कुल मूल्य लगभग 11 लाख करोड़ रुपये आंका गया है.
हिन्दू बिजनेस लाइन ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नोएल टाटा ने SP समूह के लिए तत्काल मदद करने पर सवाल उठाया. उनका कहना था कि “SP समूह ने 50,000 करोड़ रुपये का कर्ज क्यों लिया और उसका पैसा कहां गया?” इस बयान से साफ होता है कि परिवारिक रिश्तों का इस फैसले में कोई असर नहीं पड़ा.
NBFC सर्टिफिकेशन और ट्रस्टों की चिंताएं
2022 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह नियम रखा था कि टाटा सन्स को तीन साल के भीतर लिस्ट करना होगा, क्योंकि यह एनबीएफसी-UL के तहत था. लेकिन जनवरी में कंपनी ने अपना NBFC सर्टिफिकेशन वापस कर दिया और अब यह एक ‘क्लोजली हेल्ड’ एंटिटी बन गई है. इसके लिए कंपनी ने कर्ज कम करना और संचालन में पुनर्गठन जैसे कदम उठाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPO लाने वाली Meesho का AWS के साथ 127 करोड़ रुपये का विवाद, जानें- क्या है पूरा मामला
ट्रस्टों के एक गुट ने पहले ही लिस्टिंग के मामले में पारदर्शिता की कमी पर चिंता जताई थी. रिपोर्ट के अनुसार, जब टाटा सन्स के बोर्ड में IPO का मुद्दा उठाया गया, तो ट्रस्ट को पूरी जानकारी नहीं दी गई. एक ट्रस्टी ने कहा, “हमने IPO के बारे में जब सवाल किया तो जवाब मिला कि ‘हम आपके साथ जानकारी साझा करने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं.’”
इस नए मोड़ के बाद अब टाटा सन्स की लिस्टिंग फिलहाल संभव नहीं दिखती.
डिस्क्लेमर: यह खबर The Hindu Business Line न्यूज रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई है. खबर में दी गई किसी भी जानकारी की पुष्टि Money9 Live नहीं करता.
Latest Stories

MTR फूड्स की पैरेंट कंपनी लाने जा रही IPO, 2.28 करोड़ शेयरों की होगी बिक्री; 29 से 31 अक्टूबर के बीच हो सकता शुरू

गिरावट के बाद भी ₹100 है GMP, 92X सब्सक्रिप्शन वाले इस IPO पर कितना मिलेगा लिस्टिंग गेन? जानें पूरा लेखा-जोखा

IPO लाने वाली Meesho का AWS के साथ 127 करोड़ रुपये का विवाद, जानें- क्या है पूरा मामला
